लिमतरा में कर्मा जयंती पर ग्रामीणों में दिखा उत्साह

 



धमतरी
।नवगठित परिक्षेत्र साहू समाज लिमतरा द्वारा चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस के दिन ही मां कर्मा की जयंती मनाई गई।  कलश यात्रा में महिलाओं ने  बढ़ चढ़ कर भाग लिया।मां कर्मा की पूजा अर्चना के पश्चात  अतिथियों का  स्वागत एवं संबोधन प्रारंभ हुआ।

कार्य क्रम के मुख्य अतिथि  अवनेद्र साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज थे।अध्यक्षता  डिपेंद्र साहू विधायक प्रतिनिधि, एवं विशिष्ट अतिथियों में श्यामा साहू,विजय साहू ,संत राम साहू, रुपचंद साहू,मेवा लाल साहू एवं गोपाल साहू रहे।सभी अतिथियों ने समाजिक एकता बनाये  रखने , शिक्षा दिक्षा में निपुर्ण बनाने, विधवा महिलाओं को सम्मान दिलाने के साथ साथ कर्मा माता की महानताओं का बखान किया। कमजोर लोगो की उत्थान हेतु समाजिक जनो से आग्रह किया गया ।कार्यक्रम में   तरुण साहू,पन्ना लाल,हिचछा राम,किशोरसाहू, रेणुका साहू,सावित्रीबाई सावित्रीबाई, फगेशवरीसाहू, अमरदास, घनश्याम साहू, तारा चंद, निर्मलसाहू, गुलाब साहू, चुनुराम, छबिलाल, ज्ञानानंद,कार्तिक राम, श्रवणसाहू, लीपचंद, तुलेशवर उर्वशी, रुखमणी  ,लोमश साहू,, मधु साहू घनशयामसिह साहू,अशोकसाहू,भीखमसाहू गोवधन साहू, आओमप्रकाश , टीकाराम,इंदल,कोमल,कुंदनसाहू, छेदन मिलन  बननू राम ,उर्मिला साहू,कीर्तिसाहू,  लक्षमणसाहू नंदघरुखासाहू मोहनसाहू, रुपेश फलेशसाहू   राम-लखन, बिहारी फगेशवर, बलीराम संत राम  चंद्रहास सहित समाज जन मौजूद थे। अंत में अभार प्रदर्शन हंसराम साहू परिक्षेत्रीय अध्यक्ष लिमतरा ने किया।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने