रंजना साहू ने किया विधायक निधि से स्वीकृत देवपुर में साहू समाज झिरिया परिक्षेत्र मां कर्मा भवन प्रांगण में शेड निर्माण, परिक्षेत्र विश्वकर्मा समाज भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन

 

 धमतरी।छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं पुरातत्व स्थलीय धमतरी जिले का पर्यटन स्थल महानदी के तट पर विराजमान डोंगेश्वर धाम देवपुर में विधायक  द्वारा स्वीकृत विधानसभा विकास निधि से झिरिया परिक्षेत्र साहू समाज के मां कर्मा भवन के प्रांगण में शेड निर्माण कार्य एवं देवपुर परिक्षेत्र विश्वकर्मा समाज भवन का भूमि पूजन  विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के करकमलों से विधि विधान पूजा अर्चना कर किया गया। 

इस अवसर पर विधायक ने  समाज को शिक्षा की ओर अग्रसर करते हुए सशक्त एवं संस्कारवान समाज बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद उपाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू ने उपस्थित सदन को भूमिपूजन की बधाई दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नवनिर्वाचित तहसील साहू समाज अध्यक्ष व जनपद सदस्य गोपाल साहू, सरपंच चेतन यदु, परिक्षेत्र संरक्षक बिसहत राम साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष डेरहुरामत साहू, विश्वकर्मा समाज परिक्षेत्र अध्यक्ष पालक राम विश्वकर्मा, संरक्षक फत्तेलाल विश्वकर्मा, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, पुर्णिमा बनपेला, जिला कोषाध्यक्ष रूपचंद साहू, तहसील सचिव टीकाराम साहू, तेलीनसत्ती भानपुरी परिक्षेत्र अध्यक्ष नंदकुमार साहू, खरतुली परिक्षेत्र अध्यक्ष ललित चौधरी, केशव साहू, रोशन साहू, बिसेलाल विश्वकर्मा, पारसमणि, मिनेश कुमार साहू, विनोद विश्वकर्मा, रामेश्वर साहू, चेतन विश्वकर्मा, कांशीराम साहू, नंदकुमार विश्वकर्मा,  पवन साहू,  गौकरण,  अशोक साहू खोवा राम साहू , रामनारायण साहू, सिलोचनी विश्वकर्मा, डिगेश्वरी विश्वकर्मा, प्रमिला साहू, रेखा साहू, केकती साहू, सोनकुंवर साहू, प्रकाश विश्वकर्मा, मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में साहू समाज एवं विश्वकर्मा समाज के लोग व ग्रामीण उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने