आईपीएल सट्टा में कार्यवाही शुरू, कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

 


पुलिस अधीक्षक ने दिये हैं आईपीएल सट्टा पर सख्त कार्यवाही के निर्देश


धमतरी। कोतवाली क्षेत्र में चल रहे आईपीएल मैच में सट्टा पट्टी लिख रहे दो सटोरिया को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जिसके पास से हजारो रूपए की सट्टा पट्टी,दो मोबाईल और करीब 17 हजार रूपये नगद बरामद किया गया हैइस कार्यवाही के बाद  से आईपीएल मैच पर सट्टा पट्टी लिख रहे सटोरियो में हडकंप मच गया है।


गणेश चौक के पास धरम सोनकर पिता धनेश सोनकर उम्र 38 वर्ष  ब्रह्म चौक गोकुलपुर  एवं दिलीप सोनकर पिता  स्व.सुरेश सोनकर उम्र 24 वर्ष गणेश चौक धमतरी  आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा पट्टी लिखने की सुचना मिली थी।एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर  कोतवाली पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।जहां पर धरम सोनकर एवं  दिलीप सोनकर दोनो आरोपियों को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ घेराबंदी कर पकड़ा गया।सटोरिया दिलीप के पास से एक मोबाइल,नगदी रकम 8000/- रूपए एवं सट्टा पट्टी, एवं धरम सोनकर के पास से एक मोबाइल,नगदी रकम 9000/-  कुल टोटल जुमला 17000/- रूपए एवं लाखों के सट्टा पट्टी बरामद किया गया है।थाना सिटी कोतवाली द्वारा दोनो सटोरियों  के खिलाफ धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही की गई है।


उक्त कार्यवाही में उनि.रमेश साहू,सउनि. अमित सिंह, प्रआर. दिनेश तुरकाने, प्रआर. हरीश साहू, आर.बृजेश वैष्णव, आर.नितेश वर्मा, म.आर.जागृति शर्मा का विशेष योगदान रहा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने