तहसील साहू समाज नगरी के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुई विधायक रंजना साहू

 


धमतरी।  विगत 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण वार्षिक रूप से मनाए जाने वाले तहसील साहू समाज नगरी के वार्षिक अधिवेशन का आयोजन वृहत रूप से नहीं हो पाया था।इस वर्ष तहसील साहू समाज  द्वारा वार्षिक अधिवेशन का आयोजन साहू समाज भवन नगरी में किया गया। इस अवसर पर साहू समाज की गौरव विधायक रंजना डीपेंद्र साहू मुख्य रूप से शामिल होकर समस्त सामाजिक बंधुओं, पदाधिकारियों एवं आए हुए समस्त अतिथियों को वार्षिक अधिवेशन की बधाई दी। 


इस अवसर पर विधायक ने सर्वप्रथम आराध्य देवी भक्त मां कर्मा की पूजा अर्चना की। विधायक ने अधिवेशन में कहा कि  सर्वश्रेष्ठ व मजबूत समाज के निर्माण करने में निरंतर वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में चलकर युवा पीढ़ी समाज की परम्परा को सहेज कर आगे बढ़ रही है, युवा पीढ़ी वर्ग शिक्षा व्यवसाय में आगे बढ़ कर समाज को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।  उस पर सफल होते हुए नए आयाम कामयाबी के लिख रहें हैं।  साथ ही साहू समाज के द्वारा एक पहल जो निरंतर समाज में पारस्परिक संबंध विषम परिस्थितियों में एक साथ मिलकर सहयोग की भाव जो दिखाई देती है वह हमारे समाज की सबसे बड़ी शक्ति है, क्योंकि साहू समाज प्रगतिशील साहू समाज संगठित एवं मजबूती के साथ एक परिवार के रूप में एक साथ खड़े हुए हैं। इस वार्षिक अधिवेशन में साहू समाज की नन्ही बालिका चित्रकला प्रतिभा के धनी कंचन साहू ने अपने हाथों से बनाएं चित्र को विधायक रंजना साहू को भेंट की। विधायक ने उनकी प्रतिभा को नमन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष दिए। 

तहसील साहू समाज वार्षिक अधिवेशन में मुख्य रूप से पुनीत राम साहू तहसील अध्यक्ष, भुनेश्वर प्रसाद साहू, सहदेव राम साहू, धनी राम साहू, बृजलाल साहू, हृदय साहू, अनराज साहू, कौशल देवी साहू, प्रभा देवी साहू, माहेश्वरी साहू, कमला देवी साहू, सुलोचना साहू, सुभाष साहू, पेमत साहू, सखाराम साहू, अनिरुद्ध साहू, दुर्गेश साहू, कवल राम साहू, नेमसिंग साहू, मनहरण साहू, जन्मेजय साहू, योगेश साहू, रामगोपाल साहू, राजकुमार साहू, रघुराम साहू, जागेश्वरी साहू, नीलू रजक, तानी साहू, सहित साहू समाज नगरी तहसील के हजारों सामाजिक जन उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने