चिलचिलाती धूप में ड्यूटीरत यातायात के जवानों को छतरी का मिला बड़ा सहारा

 



धमतरी।भीषण गर्मी में चौक चौराहों में ड्यूटीरत यातायात के जवानों को छतरी लगने से बड़ा सहारा मिल गया। हालांकि सभी चौक में अमृत छांव भी तैयार कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक प्रंशात ठाकुर के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चंद्रा ने  यातायात पुलिस जवानों को धुप से बचाने लिए सभी चौक पर छतरी लगवाया जा रहा है। जिससे धुप में भी खड़े रहकर ट्रैफिक जवान द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन किया जा सके।

उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यातायात पुलिस जवानों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए विगत दिनों में अमृत छॉव में पीने के लिए मटकी में शीतल जल रखवाया गया है। यातायात पुलिस कर्मचारियों द्वारा गर्मी के दिनों में 40 से 45 डिग्री सेल्सियस गर्मी में लगातार खड़े रहकर ड्यूटी करते हैं।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने