यात्रियों को सुविधा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने बस संचालकों की बैठक लेकर दिये महत्वपूर्ण निर्देश

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।यात्रियों को बेहतर सुविधा देने और यातायात को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चंद्रा ने गुरुवार को यातायात कार्यालय में जिले में संचालित बस संचालको की बैठक ली।

मिटिंग में शहर के यातायात को सुरक्षित , निर्बाध बनाने के लिए यातायात पुलिस के द्वारा बस संचालकों को बसों का संचालन निर्धारित समय में करने एवं बसों में सभी कागजात रखने ( परमिट , फिटनेस , बीमा , आरसी बुक , प्रदूषण जॉच प्रमाण पत्र ) , चालक / परिचालक शासन द्वारा निर्धारित किये गये वर्दी धारण कर चलने , चालक / परिचालक को हमेशा वैध लायसेंस रखने,बसों में निर्धारित संख्या से अधिक यात्री नही बैठाने,यात्री बैठाये पाये जाने पर मोटरयान अधिनियम की धारा 194 ( क ) के तहत कार्यवाही करने,बसों में इमरजेंसी गेट लगाने,बसों में फर्स्ट - एड - बाक्स,अग्निशमन यंत्र रखने , महिलाओं के लिए सीट आरक्षित रखने,बसों में दृश्यांत स्थान पर यात्रा किराया सूची अनिवार्य रूप से लगाने यात्रियों से निर्धारित दर से अधिक किराया वसूल नहीं करने,बसों की हेडलाईट , ब्रेक लाईट , बैक लाईट एवं इंडीकेटर सभी चालू हालात रखने , बैक स्क्रीन, साईड ग्लास खराब न रखने , खिड़कियों के ग्लास टूटे न हो , बसों के आगे एवं पीछे बड़ी साईज में रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगी हो , जो वाहन खड़ी होने पर दिखाई दे।बसों का टैक्स समय पर जमा करने परमिट शर्तो एवं यातायात नियमों का पालन करने , मादक द्रव्य ( शराब , गांजा , अफीम , नशीली दवाई ) का सेवन कर वाहन न चलाने यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करने , गाली गलौज न करने , पुल पुलिया पर ओव्हरटेक न करने , यात्री बैठाने के बाद बस का दरवाजा बंद रखने , बसों के दरवाजे में कंडक्टर न लटके , शहर के अंदर 20 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से वाहन चलानें ( अर्जुनी मोंड़ से श्यामतराई नाका तक ) , बसों के लिए बनाए गये निर्धारित बस स्टापेज पर ही बस रोक कर यात्री उतारने बैठाने कहा गया।


बसों के आगे - पीछे बस मालिक / चालक का मोबाईल नंबर लिखने , बसों में इमरजेंसी नंबर ( 100,112,108 , चाईल्ड हेल्प नंबर 1098 ) लिखने सड़क दुर्घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस 108 एम्बुलेंश को सूचित करने बसों में संदिग्ध यात्री / सामान दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने , गर्मी के मौसम को देखते हुए यात्री की सुविधा के लिए बस स्टैण्ड , बस स्टापेज पर पानी का मटका रखने के  निर्देश दिये। बस संचालकों से अपील की गई की सुरक्षित निर्बाध यातायात बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग कर अच्छे शहरी होने का परिचय दें । 


उक्त मिटिंग में यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक के देव राजू बस संचालक मो अनीस,हसीब बेग मिर्जा, सातमसिंह राजपूत, मो असलम,महावीर प्रसाद गुप्ता, गोवर्धन सोनी,मेघेश्वर चन्द्राकर,मो परवेज आदि  उपस्थित थे ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने