Breaking: शासकीय-निज़ी विद्यालयों में ग्रीष्म कालीन अवकाश की घोषणा

 


वतन जायसवाल

रायपुर। भीषण गर्मी में तपते छत्तीसगढ़ की स्थिति को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने बच्चों को राहत प्रदान की है। सभी शासकीय-निज़ी विद्यालयों के लिए ग्रीष्म कालीन अवकाश की घोषणा की गई है।

स्कूल शिक्षा विभाग की अवर सचिव सरोज उइके ने राज्यपाल के नाम और आदेश से एक अवकाश देने का आदेश पत्र सभी विद्यालयों को जारी किया है।इसके अनुसार 24 अप्रैल से 14 जून तक ग्रीष्म कालीन अवकाश दिया जाएगा। हालांकि जो विद्यालय एंड लाइन अससमेंट के लिए स्वचेछा से स्कूल आना चाहते हैं उनका उन विषय में एंड लाइन असेसमेंट दिनांक 25 अप्रैल को किया जायेगा। जो विद्यार्थी स्वेच्छा से विद्यालय जाना चाहते हैं वे जा सकते हैं। नया शिक्षण सत्र 15 जून प्रारंभ होगा।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने