नगरी- सांकरा मार्ग में बस पलटने से 24 लोग हुए घायल

 


धमतरी।नगरी थाना क्षेत्र के नगरी- सांकरा मार्ग में बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।इस हादसे में करीब 24 यात्री घायल हो गए।सभी घायलों को इलाज के लिए नगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार देवभोग अड़पाथर से 30 से ज्यादा लोग बस में सवार होकर धमतरी आ रहे थे।सभी तेंदुपत्ता फड़ में काम करने वाले हैं और तेंदू पत्ता भरने के लिए धमतरी आ रहे थे।बताया जा रहा है कि इसी बीच अचानक सांकरा से नगरी मुख्य मार्ग मुक्तिधाम मोड़ के पास आधी रात में ड्राइवर को झपकी आ गई। बस का बैलेंस बिगड़ा और बस सड़क पर पलट गई।इस घटना 24 लोगों को चोट लगी है,जिन्हें नगरी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं जहाँ सभी लोग सुरक्षित हैं। मामले की सूचना मिलते ही नगरी पुलिस राम मौके पर पहुँची।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने