भूपेंद्र साहू
धमतरी।रक्तदान ग्रुप एंबुलेंस सेवा संस्था के सदस्य शिवा प्रधान ने अपना अमूल्य रक्तदान दिया। यह उनका 31वा ब्लड डोनेशन रहा।
रक्तदान ग्रुप लोगों से अपील करता है कि अधिक से अधिक संख्या में ब्लड डोनेशन करें और मरीज के परिवार वाले और रिश्तेदार, मित्र, ग्रामीण वर्ग के लोगों को विशेष अपील की। ब्लड डोनेशन करने के लिए जरूर आगे आएं।शिवा ने कहा कि धमतरी जिले में लगातार ब्लड की खपत अधिक होने के कारण जनता से अपील है कि वे ब्लड डोनेशन जरूर करें और जागरूकता का परिचय दें। थैलेसीनिया, सिकलिन, डिलीवरी पेशेंट एक्सीडेंट केस एवं आज अनेक प्रकार की बीमारियों ने लोगों को जकड़ के रखा है।सबसे पहले उन्हें ब्लड की जरूरत पड़ती है।सोमवार को धमतरी जिला अस्पताल में नगरी से आए हुए मरीज ढाई साल के बच्चे वंश जो थैलीसीनिया का मरीज है जिन्हें हर महीने ब्लड की जरूरत पड़ती है जिसे शिवा प्रधान ने ब्लड दिया।
एक टिप्पणी भेजें