धमतरी।न्यायालय में ड्यूटीरत नगर सैनिक ने सोमवार सुबह अपने कार्यालय पहुंचकर जहर सेवन कर लिया जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धानापुरी थाना गुरुर निवासी भरत ध्रुव पिता जयराम ध्रुव धमतरी में नगर सैनिक के पद पर पदस्थ है। जिसकी ड्यूटी न्यायालय में लगी हुई है। रोजाना की तरह वह सोमवार को भी नित्य कर्म के लिए अपने नगर सैनिक के ऑफिस पहुंचा था। सुबह 5 से 6 के बीच उसने ऑफिस में ही जहर सेवन कर लिया। सूचना मिलते ही उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां पर इलाज जारी है। इस संबंध में कमांडेंट सुनील शुक्ला कहना है कि पारिवारिक विवाद के चलते उसने ऐसा कदम उठाया है आगे की जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें