भखारा।भखारा थाना अंतर्गत ग्राम डोमा के तालाब में डूबने से नहाने गए युवक की मौत हो गई।
मंगलवार को पति-पत्नी पैठु तालाब में नहाने गए थे और दोनों अलग-अलग घाट में नहा रहे थे। पत्नी नहाकर वापस घर लौट गई पति तालाब के अंदर घुसकर पोखरा तोड़ने लग गया। तालाब के पान के जाल में फंस गया जिसकी वही मौत हो गई।नव पदस्थ थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा पश्चात लाश को पीएम के लिए कुरूद रवाना किया
इस संबंध में भखारा थाना प्रभारी शंकर नवरत्न ने बताया कि मृतक देवेंद्र यादव 30 वर्ष अपने पत्नी के साथ डोमा के पैठू तालाब में नहाने गया था। पत्नी नहाकर वापस घर लौट गई और देवेंद्र यादव तलाब में पोखरा तोड़ने तालाब के गहराई में गया।पोखरा तोड़कर कुछ खाया और कुछ पोखरा को कपड़े में बांधकर रखा था जो तालाब के गहराई में पुरईन पत्तों में फंस गया जिससे उसकी वही मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर मंगलवार को गोताखोर लाश को ढूंढा लेकिन कहीं नहीं मिला। बुधवार की सुबह लाश मिली।जिसे पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
एक टिप्पणी भेजें