नगरी।ज.प. नगरी द्वारा आबंटित प्रियदर्शनी शॉपिंग काम्प्लेक्स के 53 दुकानदारों को जनपद पंचायत नगरी द्वारा 12 मई को नोटिस जारी किया गया जिसमें कहा गया था आबंटित दुकान का निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा नगरी के द्वारा किया गया है निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि दुकानों की स्थिति अच्छी नहीं है जिसके कारण कभी भी जनहानि हो सकती है इसलिए दुकान डिस्मेंटल किये जाने की सिफारिश की गई हैं 15 मई तक दुकान को खाली कर दिया जावे ताकि विधिवत दुकानों को डिस्मेंटल कर उनके स्थान पर नए दुकान का निर्माण किया जावेगा। नियत समय तक दुकान को खाली कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें यदि निर्धारित समय सीमा में दुकान खाली नही करने की दशा में आपके विरूद्ध दुकान को खाली करने हेतु एकपक्षीय कार्रवाही की जावेगी।
नोटिस मिलते ही व्यापारी सकते में आ गए। काम्प्लेक्स में काबिज व्यापारियों द्वारा समय समय पर दुकानों की मरम्मत कराई जा रही है। दुकानदारों द्वारा लाखो रुपये खर्च कर दुकान की सौदर्यीकरण किया गया है। नोटिस मिलते ही दुकानदार चुप नहीं बैठे दौड़धूप चालू कर दिया।गायत्री मंदिर में बैठक कर रणनीति तैयार की गई और अमल करते व्यापारी जप्रतिनिधि और अधिकारियों से मिलकर जनपद पंचायत द्वारा नोटिस में दी गई भ्रामक जानकारी के सम्बंध में चर्चा की। दुकानदारों ने बताया कि 53 दुकानों की हालत बिल्कुल ठीक है कोई भी दुकान डिस्मेंटल करने योग्य नही है। जनपद सदस्य उमेश देव के साथ सिहावा पहुचे धमतरी जिले के जिलाधीश पीएस एल्मा से सिहावा रेस्ट हाउस पहुँचकर व्यापारी रूबरू हुए और दुकानों की वस्तु स्थिति की जानकारी दी। दुकानदारों के निवेदन को गौर से सुनने के बाद जिलाधीश ने तुरंत नगरी जनपद मुख्यकार्यपालन अधिकारी को फोन पर बात की और नोटिस को निरस्त करने का आदेश दिया। व्यापारियों ने कलेक्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने भी दुकानदारों का यथासंभव मदद की दुकानदारों ने विधायक का भी आभार माना है।रविवार की शाम नगर के तहसीलदार श्री जगबंधु ने अपने स्टाफ के साथ 53 दुकानों का निरीक्षण किया। व्यापारियों से चर्चा में उन्होंने बताया कि कोई भी दुकान डिस्मेंटल योग्य नही है जिसकी रिपोर्ट उच्च कार्यालय को प्रेषित की जावेगी।
एक टिप्पणी भेजें