सिमान हॉटल(कोठारी) बार के दस्तावेज पेश नही करने पर दिया गया नोटिस
धमतरी।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी अजाक रागिनी मिश्रा ने सभी बार, हॉटल को चेक किया।हॉटल सिमान(कोठारी),खुशी बार,एवं हरियाली बार के लायसेंस,अन्य दस्तावेज,स्टॉक का निरीक्षण किया गया। चेकिंग के दौरान सिमान हॉटल(कोठारी) बार द्वारा दस्तावेज पेश नहीं किए जाने पर हॉटल (बार) संचालक को नोटिस दिया गया। कुछ हॉटलों में मुसाफिरों को बिना आई डी प्रुफ के हॉटल में ठहराने पर भी नोटिस जारी किया गया।
असामाजिक गतिविधियों,पर नियंत्रण किये जाने के लिए सभी थानें क्षेत्रों में बार,हॉटल लाज ढाबे की चेकिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।बार,हॉटल,लॉज,में बाहरी व्यक्ति ठहरने को लेकर पूछताछ कर तस्दीक भी किया गया।चेकिंग के दौरान डीएसपी रागिनी मिश्रा के साथ थाना प्रभारी कोतवाली भूनेश्वर नाग एवं अन्य पुलिस स्टॉफ मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें