नैक की टीम पहुंची पीजी कॉलेज, 2 दिनों तक निरीक्षण पश्चात रिपोर्ट लिफाफे में बंद

 

धमतरी।बाबू छोेटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी के तृतीय चक्र के नैक मूल्यांकन के लिए तीन सदस्यीय टीम धमतरी पहुंची। टीम के सदस्यों में चेयर पर्सन डॉ. वसंत हेलावी रेड्डी,  पूर्व निर्देशक, शासकीय विदर्भ इंस्टीट्यूट ऑफ साईस एण्ड हिम्यूनिटिस्, अमरावती (मुम्बई), कोआर्डिनेटर डॉ. जे.पी. पचौरी, प्रोफेसर, एच.एन.बी. गढवाल यूनिवर्सिटी, देहरादून (उत्तराखंड) एवं सदस्य डॉ. रेहमानशरीफ अखतर बेगम, पूर्व प्राचार्य, इस्लामिया वुमैन आर्टस् एण्ड साईस कॉलेज, चेन्नई  (तमिलनाडू) थे। 

 नैक पीयर टीम के तीनों सदस्य  6 जून सुबह 8ः30 बजे महाविद्यालय परिसर पहुंचे। आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक प्रो. पी.सी.चौधरी, नैक प्रभारी डॉ. ए.के.सिंग एवं आई.क्यू.ए.सी. सदस्य डॉं. चन्द्रशेखर चौबे ने मुख्य प्रवेश द्वार पर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तथा महाविद्यालयीन छात्रों द्वारा पंथी नृत्य करते हुए नैक पीयर टीम के सदस्यों को मुख्य भवन की ओर ले गए। 

 प्राचार्य डॉ.श्रीदेवी चौबे, उपप्राचार्य डॉ. अनिता राजपुरिया, डॉ. मनदीप खालसा, डॉ. प्रभा वेरूलकर, डॉ. हेमवती ठाकुर एवं रजिस्ट्रार नमिता कर ने पुष्प गुच्छ से पीयर टीम के सदस्यों का स्वागत् किया।मूल्यांकन की प्रक्रिया में सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. श्रीदेवी चौबे ने विगत् पांच वर्षो में महाविद्यालय की उपलब्धियों को नैक प्रारूप के अनुसार 7 शीर्षकों में पी.पी.टी. के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया।  पीयर टीम के सदस्यों के प्रश्नों का समुचित उत्तर भी दिया।अगले चरण में महाविद्यालय के लगभग 16 विभागों ने पी.पी.टी. के माध्यम से अपनी गतिविधियों को बताया।

विभागीय प्रस्तुतिकरण के पश्चात सभी विभागांे के भौतिक निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम  इतिहास विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के परिप्रेक्ष्य मंे धमतरी जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों की प्रदर्शनी, धमतरी जिले की एतिहासिक घटनाएॅं, एतिहासिक इमारतें, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, छत्तीसगढ़ के प्रमुख वनोपज आदि से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। बॉटनी, जुलॉजी, फिजिक्स, कैमेस्ट्री, आई.टी., होम साईंस, मनोविज्ञान, विधि, हिन्दी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, कॉमर्स आदि विभागों एवं प्रयोगशालाओं का सुक्ष्म निरीक्षण किया। बॉटनी, जुलॉजी के प्रयोगशाला को उन्होंने छात्र संख्या के अनुपात में छोटा बतातें हुए उसमें विस्तार के लिए सुझाव दिया।

नैक पीयर टीम ने जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, सदस्य शरद लोहाना, राजीव लुंकड़, मदन मोहन खंडेलवाल, विजय साहू, लक्की जैन, पी.बी. पराडकर, उच्च शिक्षा विभाग, रायपुर के प्रतिनिधि क्षेत्रीय अपर संचालक सी.एल. देवांगन, उपसंचालक के.के.ध्रुव के साथ विचार विमर्श किया। पश्चात् महाविद्यालय की अन्य सुविधाएॅं ग्रन्थालय, कैटिंन, कन्या छात्रावास, बॉटनीकल गार्डन, नवीन गार्डन, क्रीड़ा विभाग, क्रिकेट स्टेडियम, प्राथमिक उपचार कक्ष, एन.सी.सी., एन.एस.एस, यूथ रेडक्रॉस सोसायटी, गर्ल्स कॉमन रूम आदि का निरीक्षण किया। आई.टी. कम्प्यूटर रूम, क्रिकेट स्टेडियम, एन.सी.सी. की उपलब्धियों एवं ग्रन्थालय में उपलब्ध सुविधाओं से नैक टीम प्रभावित हुई तथा उपलब्ध सुविधाओं को संतोषजनक बताया। अगले चरण में आई.क्यू.ए.सी. टीम के साथ विस्तृत चर्चा की तथा आई.क्यू.ए.सी. द्वारा किये गये कार्यो एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में सवाल किया, जिसका समुचित उत्तर आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी ने दिया। महाविद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के पालकों तथा भूतपूर्व विद्यार्थियों से महाविद्यालय की वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की तथा भूतपूर्व विद्यार्थियों से महाविद्यालय को सहयोग करने की अपील की।

7 जून को नैक पीयर टीम प्राचार्य एवं आई.क्यू.ए.सी प्रभारी से चर्चा उपरांत अपनी गोपनीय मूल्यांकन रिपोर्ट नैक पोर्टल में अपलोड की। शांम 7 बजे महाविद्यालय के सभी सदस्यों की उपस्थिति में पीयर टीम ने एग्जिट मीटिंग में सीलबंद रिपोर्ट प्राचार्य को सौंपी। आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी ने  नैक पीयर टीम का आभार प्रदर्शन किया। नैक पीयर टीम ने महाविद्यालय प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं एवं व्यवहार तथा महाविद्यालय टीम के समन्वय की प्रशंसा की। मूल्यांकन का परिणाम अगले सप्ताह तक आने की संभावना है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने