किसानों की आय वृद्धि करने कटिबद्ध है मोदी सरकार : रंजना साहू

 


धमतरी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में धान,ज्वार बाजरे जैसे 17 फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का निर्णय लिया गया, जिससे पुरे देश के अन्नदाताओं को 50 से 85 प्रतिशत का लाभ होगा। किसान हितैषी केंद्र की मोदी की सरकार का विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने समस्त क्षेत्र के किसानों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सदैव ही केंद्र की मोदी सरकार ने किसान हित में अनेकों निर्णय लिए हैं चाहे वह किसान ट्रैक्टर योजना, किसान मित्र योजना, कृषि उड़ान योजना, पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना हो या अन्य योजनाएं कहीं ना कहीं हमेशा ही किसान के हितों के लिए मोदी की सरकार समर्पित रही हैं, विगत 8 वर्षों में जब से भाजपा की मोदी सरकार आई है तब से समर्थन मूल्य में लगातार वृद्धि करते हुए किसान हित के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। देश के किसानों की आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने के लिए निरंतर सच्चे सपूत की महती भूमिका केंद्र की मोदी सरकार निभा रही है।

 विधायक ने आगे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की जानें वाली योजनायें सामान्यतः भारत में रहनें वाले सभी किसानों के लिए चलाई जाती हैं | सभी किसान भाइयों को आर्थिक स्थिति एक जैसी नहीं होती है, जिसके कारण कुछ किसान अपनें खेतों से अच्छा उत्पादन नहीं ले पाते है, यहाँ तक कि उनके लिए अपनें परिवार का भरण-पोषण करना तक कठिन हो जाता है | इस प्रकार की समस्याओं को देखते हुए सरकार नें अनेकों योजनाओं का संचालन करना शुरू किया, और खाद्यान्न उत्पादन के समर्थन मूल्य में वृद्धि किए, ताकि किसान  इन योजनाओं के माध्यम से अच्छी तरह से खेती कर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर अपने आय में वृद्धि करते हुए अपने आप को सशक्त बना सके और अपनी आर्थिक स्थिति में भी सुधार कर सके। विधायक ने समस्त क्षेत्रवासियों एवं किसान भाइयों की ओर से प्रधानमंत्री एवं उनके कैबिनेट मंत्री मंडल का धन्यवाद ज्ञापित किया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने