बीएसएफ जवान के गुमे पर्स को यातायत के सिपाहियों ने लौटाया,जवान ने माना आभार

 


धमतरी।सोमवार की दोपहर घड़ी चौक में बीएसएफ के जवान के गुमे हुए पर्स को यातायात के सिपाहियों ने जवान तक सुरक्षित पहुंचा दिया जिससे बीएसएफ जवान ने राहत की सांस ली है।

ग्राम सारंगपुरी निवासी वेद राम जम्मू आरएस सेक्टर में बीएसएफ में पदस्थ है। वह इन दिनों छुट्टी में घर आया हुआ है। सोमवार को किसी काम से अपनी बाइक से धमतरी आया था। लौटते वक्त उसका पर्स घड़ी चौक में गिर गया जिस पर यातायात के जवानों की नजर पड़ी। पर्स में रखे आईडी कार्ड में लिखे नंबर से वेदराम तक संपर्क किया गया तब तक वह अपने घर सारंगपुरी पहुंच गया था। जैसे ही सूचना मिली कि उसका पर्स मिल गया वह तुरंत यातायात चौकी पहुंचा।जहां पर यातायात के कीर्तन भारती और केवल साहू ने वेद राम के पर्स को सुरक्षित लौटा दिया। पर्स में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बीएसएफ आईडी कार्ड, एटीएम, पैसे एवं अन्य दस्तावेज रखे हुए थे। पर्स मिलने पर वेद राम ने राहत की सांस ली और धमतरी यातायात पुलिस के सिपाहियों का आभार व्यक्त किया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने