विधायक की अनुशंसा से अछोटा पुराने मार्ग की अब बदलेगी तस्वीर

 


 अछोटावासियों की बहुत पुरानी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर खुशी की लहर, विधायक का माना आभार


धमतरी।विधायक रंजना डीपेंद्र साहू अपने क्षेत्र के प्रति सदैव तत्परता एवं सजगता से कार्य करती आ रही हैं, उनकी संवेदनशीलता और क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रति उनकी निरंतरता के कारण धमतरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं।जब से धमतरी से अछोटा नया मार्ग का निर्माण हुआ हैं तब धमतरी से अछोटा के पुराने मार्ग की डामरीकृत सड़क नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण हेतु अनेकों बार विभाग को ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया। ग्राम अछोटा की बहुप्रतीक्षित मांग अछोटा पुराना रास्ता बस्ती क्षेत्र जो पूरी तरह से जर्जर एवं खराब हो चुकी है, ग्रामवासी विगत कई वर्षों से इस मार्ग को पुनरुद्धार करने के लिए मांग करते आ रहे हैं। उक्त मांग को ग्रामवासियों द्वारा विधायक रंजना डीपेंद्र साहू को अवगत कराने पर विधायक ने त्वरित ही  विभागीय मंत्री को उक्त मांग को स्वीकृति प्रदान करने पत्र लिखकर अवगत कराया,जिसकी स्वीकृति मिल गई है। 



उक्त मार्ग को विधायक की अनुशंसा से धमतरी के अछोटा पहुंच मार्ग 1.30 किलोमीटर की मजबूती करण एवं डामरीकरण कार्य हेतु 73. 29 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। स्वीकृति मिलने पर ग्रामवासियों सहित आसपास के ग्रामीणों में खुशी की लहर है। उक्त मार्ग के बन जाने से ग्राम अछोटा की तस्वीर अब बदली हुई दिखाई देगी। क्योंकि ग्राम अछोटा वासियों कि यह सबसे पुरानी और बहुप्रतीक्षित मांग थी, जोकि विधायक के प्रयास से स्वीकृति मिली है और जल्द ही अब सड़क निर्माण हो जाने पर हमारी समस्या दूर हो जायेगी। डामरीकृत सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर अनीष देवांगन, ऋषभ देवांगन धनुष राम साहू, कैलाश देवांगन, गैंदलाल ढीमर, मोनिका देवांगन, उमेंद्र सिन्हा, तरुण देवांगन कीर्तन देवांगन, दिलीप देवांगन महेश ध्रुव, झुमुकलाल उईके, राजेश यादव, महेश यादव, पुराणिक ध्रुव, द्वारका यादव, सागर निषाद, ढेलू राम देवांगन रोहित देवांगन, कालेश्वर देवांगन पीयूष, देवांगन, डोमन देवांगन, तोरण यादव, दोहन निषाद, जागरत ध्रुव, पद्मिनी साहू, प्राची देवांगन, रुकमणी, शंकर नेताम, चेन खिलावन सेन, अंश सेन, रामकृष्ण यादव मनोहर नेताम, चंद्रमणि, विजय साहू, केशव देवांगन, प्रीतम यादव सहित ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किए।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने