भारी बरसात में दो सूत्रीय मांग को‌ लेकर तहसीलदार समेत सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी बैठे हड़ताल पर

 


मगरलोड।छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कलम बंद ,मशाल उठा आंदोलन के द्वितीय चरण मे दो सुत्रीय मांग महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता को लेकर पांच दिवसीय आंदोलन का सोमवार प्रथम दिवस को मगरलोड़ के रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। अपनी मांग के सम्बंध मे शासन के प्रति विरोध प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वक़्ताओं ने सम्बोधित किया।फेडरेशन ब्लाक संयोजक  दयाराम साहू ने बताया कि कर्मचारी शासन के हठ धर्मिता से काफी अक्रोशित है आने वाले दिनों में और बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपने मांग को लेकर लगातार संघर्ष करेंगे।

 इस अवसर पर प्रवक्ता देवेश कुमार साहू कहा कि राज्य सरकार समस्त अधिकारी, कर्मचारियों कि वेतन मे भारी कटौती कर रहा है। केन्द्र मे महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत प्रदान किया जा रहा है ।मगर राज्य सिर्फ 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान किया जा रहा ।जिससे कर्मचारी अधिकारी को माह मे 4000 से 16000 रूपये का प्रतिमाह नुकसान उठाना पड़ रहा है। साथ ही गृह भाड़ा भत्ता आज  भी 6 पे वेतनमान के तर्ज पर दिया जा रहा है जो कि बहुत बड़ी विसंगति को दर्शाती है। कर्मचारी अधिकारी संघ के ब्लाक संरक्षक ओंकार सिन्हा ने बताया कि मांग जल्द पुरा नही होने उग्र आन्दोलन कि चेतावनी दी गयी है। और आगामी समय पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर भी जा  सकते है। 

कार्यक्रम  संचालन  महासचिव मुकेश कुमार साहू  ने किया तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ से तोमन साहू, छ.ग. शिक्षक संघ से दयाराम साहू, छ.ग. संयुक्त शिक्षक संघ से जयंत साहू,छ.ग. कृषी स्तानक संघ से केवल सिंह कश्यप, छ.ग वन  कर्मचारी संघ से मुकुंद राव वाहने ,राजस्व पटवारी संघ से रविकांत दिली, लिपिक संघ से आशीष गजेन्द्र,यशवंत यदु, कर्मचारी कांग्रेस से कुलेश्वर सिन्हा स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ से केआर साहू चन्द्रशेखर साहू,महिला बाल विकास से नंदा सिंग ,आईटीआई से  महेश सिन्हा ,सचिव संघ से हेमलाल यादव , नगर निकाय से शेखन साहू के साथ सैकड़ों कि संख्या मे कर्मचारी अधिकारी सम्मिलित हुए।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने