आज का दिन देश के वीर सपूतों और देश के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है:विजय देवांगन

 


धमतरी।कारगिल विजय दिवस पर महापौर विजय देवांगन ने कहा कि 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ’आपरेशन विजय ’को सफलता पूर्वक अंजाम देकर भारत भूमि को घुसपैठियों के चुंगल से मुक्त कराया था । इसी की याद में 26 जुलाई अब हर वर्ष कारगिल दिवस के रूप में मनाया जाता है।यह दिन उन शहीदों को याद कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पण करने का है जो हंसते हंसते मातृ भूमि के रक्षा करते वीर गति को प्राप्त हो गए है। यह दिन समर्पित है उन्हे ,जिन्होंने अपना आज हमारे कल के लिए बलिदान कर दिया ।

   कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि वीरों का साहस हिमालय से ऊंचा था  इस युद्ध में हमारे लगभग 527 से अधिक वीर योद्धा शहीद व 1300 से ज्यादा घायल जो गए इन शहीदों ने भारतीय सेना की शौर्य व बलिदान को उस सर्वोच्च परंपरा का निर्वाह किया,जिसकी सौगंध हर सिपाही तिरंगे के समक्ष लेता है।जिस राष्ट्र ध्वज के आगे कभी उनका माथा सम्मान से झुका होता था,वही तिरंगा मातृ भूमि के इन बलिदानी जाबजो से लिपटकर उनकी गौरव गाथा का बखान कर रहा था ।






0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने