स्वच्छता पखवाड़ा में जलजीवन मिशन का जागरूकता अभियान चला

 


कोरर।शनिवार को सहभागी समाज सेवी संस्था द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरर में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम किया गया। ग्राम पंचायत कोरर के हाई स्कूल, मिडिल स्कूल के शिक्षकों, स्कूली छात्र छात्राओं के साथ जल संरक्षण व ग्राम स्वच्छता पर जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को जल बचाने और स्वच्छता बनाने का संदेश दिया।

हर घर नल हर घर जल योजना से छात्र छात्राओं को शुद्ध पेयजल की जानकारी दी गई। गंदे जल प्रबंधन से जल बचत के तरीकों जैसे सोखता गड्ढा निर्माण आवश्यकता अनुसार जल का प्रयोग और किचन गार्डन के विषय में भी जानकारी दी गई। बच्चों को दूषित पानी से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए हाथ धुलाई का कार्य कराया गया जिसमे हाथ धोने के सभी स्टेप को बताया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कोरर सरपंच सौरभ सिंह ठाकुर , शालाप्रबंधन के अध्यक्ष अकरम कुरैशी,  शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल से अनुपम जोफर व माध्यमिक शाला के प्राचार्य एल के भारद्वाज व समस्त शिक्षकों के सहयोग से सफल हुआ है। कोरर के पंचायत परिवार, शाला परिवार व सहभागी संस्था के कार्यकर्ता आलोक ताम्रकार, रवि कुमार, नवीन रजक, नरोत्तम, गौतम कुलदीप शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने