कसावही गांव छोटा पर हौंसला उड़ान भरने की : रंजना साहू

 



विधानसभा विकास निधि के अंतर्गत स्वीकृत सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन ग्राम कसावही में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ


धमतरी।दुरस्थ बवनांचल में बसे ग्राम कसावही में विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत विधानसभा विकास निधि के द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधायक  रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में समस्त ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में विधि विधान से भूमि का पूजन कर संपन्न हुआ। विधायक का समस्त ग्रामीणों एवं ग्राम पंचायत  द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि शांतिमय वातावरण में बसे ग्राम कसावही गांव छोटा है किंतु यहां के ग्रामीण के सपने और हौसले बड़ी से बड़ी कामयाबी को हासिल करते हुए सदैव बुलंद रखते हुए एकता एवं आपसी सहयोग से आगे बढ़कर गांव का विकास कर रहे हैं। सभी आपसी सहयोग के साथ मिलकर सभी ग्राम पंचायत में होने वाले ग्राम सभा में अपनी उपस्थिति देते हुए ग्राम पंचायत में जो निर्णय ग्रामसभा के माध्यम से लिया जाता है, उसमें अपनी सहभागिता जरूर देवे, क्योंकि ग्रामसभा में हितोपदेश के लिए अनेकों निर्णय ग्राम पंचायत के द्वारा लिया जाता है। विधायक ने महिला शक्ति को आगे बढ़ने व गांव के विकास में सहयोग देने के बात कही। भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा साहू ने समस्त ग्रामवासियों को बधाई देते हुए निरंतर गांव के विकास पर ध्यान देने की बात कही। इस अवसर पर अंजनी बाई, सुनीता बाई, फागूराम साहू, जमुना बाई, रजनी बाई, जितेंद्र कुमार निर्मलकर, गौतम मंडावी, रूपराम मंडावी, भोज राम साहू, नीरू ध्रुव, देवनारायण सिन्हा, कोमल साहू, लीलू राम टेकाम सुमन मंडावी, छबीलाल नेताम, अकबर कोर्राम, रमेश सिन्हा, उमेश्वर उईके दानेश उईके, हीरामण ,  दिनेश सलाम, राम भगत नागवंशी, हलदर उईके लखऊ राम उईके सहित पंचायत के पंचायत एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। आभार सरपंच नोमिन साहू ने किया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने