प्रीतेश गांधी ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास एवं व्यापार को रफ़्तार देने धमतरी-जगदलपुर मार्ग को फोर लेन करने की मांग की

 


धमतरी। सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रितेश गांधी ने सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली में मुलाकात कर पत्र के माध्यम से NH-30 धमतरी से जगदलपुर के लिये फोरलेन मार्ग के निर्माण की बात रखी। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला के प्रसिद्ध डोकरा आर्ट भेंट की।इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मांग पत्र पर संज्ञान लेते हुए विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। 


किसी भी क्षेत्र के विकास, रोज़गार व व्यापारिक गतिविधि को रफ़्तार देने में चौड़ी-पक्की सड़क की भूमिका सबसे अहम होती है। इसी दूरदर्शिता को ध्यान में रखते हुए एवं धमतरी में व्यापार को गति देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ प्रीतेश गांधी ने कहा कि धमतरी, रायपुर एवं बस्तर मार्ग में स्थित प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है। यहां फोर लेन मार्ग का निर्माण होने पर जिले के विकास के साथ व्यापार, व्यवसाय और रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे साथ ही जिले का तीव्रता के साथ विकास भी होगा। स्थानीय उद्योगों की सामग्रियाँ तेज़ी से बड़े मार्केट तक पहुंचेंगी एवं सभी सेक्टर्स का चहुंमुखी विकास संभव हो सकेगा

प्रीतेश गांधी ने कहा कि धमतरी-जगदलपुर मार्ग फोर लेन का निर्माण होने पर धमतरी-जगदलपुर जिले के सभी क्षेत्रों में विकास के साथ व्यापार, व्यवसाय और रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे साथ ही जिले का तीव्रता के साथ विकास भी होगा। धमतरी कृषि एवं वनोपज के व्यापारिक केंद्र के साथ वाणिज्य एवं व्यापार का एक महत्त्वपूर्ण केंद्र भी है। इस फोरलेन के निर्माण से रायपुर जगदलपुर के बीच की दूरी महज कुछ ही घंटों में पूर्ण हो जाएगी।पर्यटन के मार्ग खुलेंगे तथा व्यापारियों एवं आप नागरिकों के लिए भी सुविधाजनक साबित होगा।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने