सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध कांग्रेस ने पोस्ट ऑफिस का किया घेराव

 


धमतरी।नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में जिला मुख्यालय में केंद्र सरकार अधीनस्थ कार्यालय पोस्ट ऑफिस का घेराव कर विरोध प्रकट किया ।जहां प्रदर्शनकारियों के द्वारा केंद्र सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया ।कांग्रेस द्वारा शुरू से ही इस मामले में लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।कांग्रेसियों के द्वारा बड़ी संख्या में राजीव भवन धमतरी से रैली के रूप में पैदल मार्च करते हुए पोस्ट ऑफिस का घेराव किया ।जहां कांग्रेसियों ने ईडी को बीजेपी का सहयोगी दल बताया।


जिला संगठन प्रभारी बिरेश ठाकुर ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब गांधी परिवार पर भ्रष्टाचार के गलत आरोप लगाकर राजनीतिक हित साधने का प्रयास किया जा रहा है। बेदाग छवि के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की छवि को धूमिल करने 1980 और 1990 के दशक में बोफोर्स घोटाला लाया गया था। बी.पी. सिंह ने इसकी अगुवाई कर प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुँच गए थे, परन्तु झूठ की बुनियाद पर रची गई यह साजिश ज्यादा समय तक नहीं चली। उसके पहले ही बी.पी. सिंह की सरकार गिर गई और जांच के अन्त में तमाम आरोप निराधार साबित हुए. केन्द्र की भाजपा सरकार आज उसी पदचिन्हों पर चलकर इस तरह का कृत्य करने केन्द्र सरकार के अधीन जाँच एजेंसियों को ढाल बनाकर खुला दुरूपयोग कर रही है जिला अध्यक्ष शरद लोहाना के कहा जब कोई भाजपा सरकार की नाकामियों को उजगार करता है तब सरकार जांच एजेंसियां के जरिए फर्जी और झूठी कार्रवाई करके दबाव बनाने लगती है। 

महापौर विजय देवांगन ने कहा कि पूरे देश में आज आप देखेंगे, ईडी के निशाने पर सिर्फ विपक्षी दल के राजनेता हैं और इसका भय दिखाकर जहाँ उनसे हो सक रहा है, सरकार को गिराने का काम लगातार कर रहे हैं।अभी तक किसी भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के यहां ED की कार्यवाही नहीं हुई है मोहन लालवानी ने पूछा कि आज भाजपा और मोदी सरकार काले धन की बात क्यों नहीं करती? वह यह क्यों नहीं बताती कि स्वीस बैंक में किनके पैसे जमा हैं और किनके हैं, सिर्फ दिखावे के लिए व्यवसायियों के यहाँ आईटी का छापा मारा जा रहा है। जबकि मूल उद्देश्य इस बहाने भाजपा अपने पार्टी फंड के लिए धन जूटाने का काम कर रही है,तो दूसरी ओर विपक्षी राज नेताओं को बदनाम करने लगी है। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी संगठन प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू, जिला कोषाध्यक्ष सलीम रोकड़िया, जिला महामंत्री आलोक जाधव जिला पंचायत सभापति कविता बाबर, गोविंद साहू,  ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, कैलाश प्रजापति, भूषण साहू, डीहुराम साहू,  महिला कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार, जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्णा मरकाम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन मोहन खंडेलवाल, विजय प्रकाश जैन, बलवंत पवार, अशरफ रोकड़िया, अरविंद दोषी, हरमिंदर छाबड़ा नूर मोहम्मद मेमन, द्वारिका तारक, होरीलाल साहू, सोहद्रा साहू, मनोज साहू,  सोभीराम नेताम, अवधेश पांडये, ब्रजेश जगताप, अमरदीप साहू, अरुण चौधरी, हरीश यादव, तिलक सोनकर, रमेश देवांगन, लखनलाल साहू, पेखन लाल साहू, मोहित देवांगन, विशु देवांगन, प्रवीण नामदेव, नरेंद्र साहू, परदेसी राम, मनरखन निषाद, डेमन लाल सिन्हा, संदीप वर्मा, विक्रांत पवार, केंद्र कुमार पेनदरिया, दीपक सोनकर, यालेश सिन्हा, राजेंद्र देवांगन, अशोक कुमार, आशुतोष खरे, खूबलाल साहू, कुणाल गायकवाड़, गुरुगोपाल गोस्वामी तोगु गुरूपंच, उदित नारायण साहू, पंचराम साहू, जय नारायण बाघमार, सेवकराम तारक, चंद्रहास साहू, गंगाराम देशलहरा, आजीर खान, राजा बंजारे, उत्तम सिन्हा, राजेंद्र ठाकुर, राजू पांडे, बल्लू पटेल,आशीष बंगानी, जितेंद्र साहू, पारस साहू, गणेश्वरी कामढ़े, भुपेश तरार, पवन यादव, कुणाल यादव, धनंजय साहू, भुपेश साहू, त्रिभुवन वर्मा, गोपालन पटेल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने