नगर पंचायत कुरूद में मणिकंचन केंद्र में मनाया गया हरेली पर्व

 


मुकेश कश्यप

कुरुद।छत्तीसगढ़ राज्य में हरेली  महोत्सव किसानो का महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस दिन खेत के औजार व उपकरण नांगर, गैंती,कुदाली, रापा इत्यादि की साफ सफाई व पूजा की जाती है। साथ ही बैलो व गायों की भी इस शुभ दिन पर पूजा की जाती है।  

हरेली त्यौहार की इसी संस्कृति व परंपरा  पर नगर पंचायत कुरूद स्थित मणी कंचन केन्द्र  में औजारो व उपकरणों की पूजा की गई एवं हरेली पर्व पर शासन के निर्देशानुसार  नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, सभापति मनीष साहू, डुमेश साहू, पार्षद उत्तम साहू, राघवेंद्र सोनी एल्डरमैन मनोज अग्रवाल, जीवन दीप समिति सदस्य संतोष प्रजापति के आतिथ्य व उपस्थित में गौपालक राजेश सिन्हा व रामकुमार सिन्हा द्रारा 30 लीटर गौमुत्र खरीदकर गौमुत्र खरीदी का शुभारंभ किया । हरेली के पावन अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने किसानो व क्षेत्र की समृद्धि के लिये कामना की।इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने  हरेली पर्व का मुख्य आकर्षण गेडी चडकर गेड़ी का आनंद लिया । मणि कंचन केन्द्र में हरेली के पावन अवसर पर फलदार, फूलदार व छायादार पौधे लगाये ।हरेली उत्सव व गौमुत्र खरीदी के अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक खाडे, उपयंत्री भोजराज सिन्हा, मुकेश ठाकुर, नीरज कश्यप व नगर पंचायत के कर्मचारी व गौपालक उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने