माँ भारती के गौरव को पुनर्स्थापित करने अटल जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश को समर्पित किया: रंजना साहू




पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर विधायक ने दी श्रद्धांजलि


धमतरी। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है, अपनी बेहतरीन वाकपटुता, कवि हृदय और एक ईमानदार जननेता के रूप में अटल बिहारी आज भी देशवासियों के मन मस्तिष्क में हैं। उनकी पुण्यतिथि पर धमतरी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने अपने निवास पर उनके तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

विधायक ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा अटल बिहारी वाजपेयी ने गरीब कल्याण व सुशासन के नए युग की शुरुआत की और साथ ही विश्व को भारत के साहस व शक्ति का भी अहसास कराया, चाहे वो कारगिल युद्ध में अपनी सेना के साथ खड़े रहना हो या पोखरण में परमाणु परीक्षण कर विश्व में अपनी शक्ति को सिद्ध करना हो, अटल जी ने माँ भारती के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन देश को समर्पित कर दिया। भारतीय जनता पार्टी को कामयाबी के शिखर पर ले जाने में उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण थी। प्रधानमंत्री के तौर पर वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान देश में बुनियादी ढांचे तथा विकास को वो गति मिली जिससे देश ने बहुत तरक्की किया। उनका सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा, उनकी कविताएं, आदर्श राजनीतिक जीवन व विचार हमारे लिए सदैव प्रेरणापुंज रहेंगे, आज अटल जी की पुण्यतिथि पर प्रत्येक कार्यकर्ता अटल जी बताये मार्ग ओर चल भारत को परम् वैभव के शिखर पर पहुंचाने में अपना दायित्व निभाए यही अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने