महापौर विजय देवांगन ने नगर निगम कार्यालय मे किया ध्वजारोहण

  


धमतरी।75 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के पावन पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नगर पालिक निगम धमतरी  द्वारा मनाया गया नगर निगम कार्यालय में महापौर विजय देवांगन एवं  जय स्तंभ चौक मे सभापति अनुराग मसीह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।


इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने नगर वासियों को आजादी की 75 वी स्वतंत्रता दिवस पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।आगे कहा देश की एकता और अखंडता, संविधान और लोकतंत्र के प्रति आस्था को बचाए रखना एक चुनौती थी और उसके लिए भी हमारे देश की सेनाओं व सुरक्षा बलों के जवानों ने शहादत दी है मैं उन अमर शहीदों को सादर नमन करता हूं।

सभापति अनुराग मसीह ने देश के आजादी अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले देश के महापुरुषों के जीवनी पर प्रकाश डाला।


इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना,आयुक्त विनय कुमार पोयाम,वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन मोहन खंडेलवाल,पार्षद ममता शर्मा,नीलू पवार,एल्डरमेन अरुण चौधरी,विक्रांत शर्मा,पूर्व पार्षद घनाराम सोनी,कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार, सहायक अभियंता एसआर सिन्हा,विजय मेहरा,राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर, स्वास्थ्य अधिकारी सचिन थवाईत,मिशन मेनेजर शशांक मिश्रा,लेखापाल नोरज देवांगन, राजस्व एआरआई हेमंत नेताम, देवेश चंदेल,उप अभियंता कामता प्रसाद नागेंद्र,कमलेश ठाकुर, तरूण गजेन्द्र,मंगलू निर्मलकर, रामनारायण महेश्वरी,भरत साहू, भूपेश साहू,नरोत्तम यादव,सत्या खरे,डां.विजय लक्ष्मी,हेमलता भाडुलकर, कमला रात्रे, अमरीका, खोरबाहरिन,एवं कर्मचारी मौजूद थे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने