जिला साहू संघ महिला प्रकोष्ठ का आयोजन
अतिथियों ने की आयोजन प्रशंसा कहा यत्र नार्यस्तु पूज्यंते तत्र रमंते देवता
भूपेंद्र साहू
धमतरी।जिला साहू संघ धमतरी के महिला प्रकोष्ठ द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन साहू समाज भवन बांसपारा धमतरी में रविवार को किया गया l साहू समाज द्वारा सामाजिक एकता और छत्तीसगढ़ी संस्कृति कला को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम किए जाते रहे हैं l इसी क्रम में पूरे धमतरी जिले के विभिन्न तहसील शहर धमतरी, ग्रामीण धमतरी, कुरुद, मगरलोड, भखारा, नगरी एवं परिक्षेत्र, ग्रामीण साहू समाज की सभी महिला पदाधिकारी के साथ ही बड़ी संख्या सामाजिक महिलाओं ने हरे रंग की साड़ी की वेशभूषा के साथ अनेक कार्यक्रम व्यंजन प्रतियोगिता, बिंदी लगाओ, मटका फोड़, गुब्बारा फुलाओ, प्रहसन, सामूहिक एवं एकल नृत्य, फैंसी ड्रेस, तीज क्वीन, सावन झूला, में प्रतिभागी बनकर अपनी एकता और सांस्कृतिक कला से सामाजिक कुरीतियों को दूर करते हुए समाज में रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देते हुए तीज महोत्सव का शानदार आयोजन किये।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां कर्मा के पूजा आरती के साथ हुआ l कार्यक्रम के अतिथि धमतरी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू, ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से महिलाएं सशक्त होती हैं और उन्हें अपने विषय में सोचने का समय मिलता है प्रदेश साहू संघ महिला उपाध्यक्ष मोहन कुमारी साहू, ने कहा कि समाज की कुरीतियों को हम महिलाएं ही दूर कर सकती हूं।प्रदेश साहू संघ महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीलू साहू, ने धमतरी महिला प्रकोष्ठ के तीज महोत्सव कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और ऐसे आयोजनों पर बल दिया धमतरी जिला साहू संघ अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू, महासचिव यशवंत साहू, कुरूद जनपद अध्यक्ष शारदा साहू , धमतरी जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता साहू, दमयंती साहू थे।जिला उपाध्यक्ष केकती साहू, रेखा साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंद्रकला साहू एवं जिला संगठन सचिव डाॅ. मंजूषा साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण, नशा मुक्ति, छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति एवं समाज में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाते हुए समाज को सशक्त बनाना एवं एकता के सूत्र में बांधना है।
गुब्बारा फुलाओं में प्रथम कुंती साहू, ने प्राप्त किया बिंदी लगाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्चना,गीत संगीत नृत्य एकल सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान शहर धमतरी तहसील, द्वितीय स्थान नगरी तहसील, तृतीय स्थान खरतुली परीक्षेत्र ने प्राप्त किया।व्यंजन प्रतियोगिता में साजल प्रथम, द्वितीय चलेश्वरी एवं तृतीय चंद्रकला साहू रहे।
कार्यक्रम में शहर धमतरी तहसील उपाध्यक्ष चंद्रभागा, ग्रामीण धमतरी उपाध्यक्ष भुनेश्वरी, तहसील मगरलोड उपाध्यक्ष सुशीला, पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्यामा, पूर्व जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रभा साहू सभी तहसील विभिन्न परिक्षेत्र एवं ग्रामीण पदाधिकारी एवं सामाजिक स्वजाती बहने पामीन, रंजना, पुष्पलता, संतोषी, भगवती,लता, हमेश्वरी, ओमकुमारी, जानकी, भोमिता, दुर्गा, ललिता, आरती, ज्योति, लक्ष्मी, विजयलक्ष्मी गंजीर, संतकुमारी, कुंती, रीना, दीप्ती, निशा, ख़ुशी, कमला, गायत्री, नीलिमा, निर्मला, हेमा, सावित्री, रीना, महेश्वरी, पूर्णिमा, सुनीति, मीरा, अंजू, जानकी, तनूजा, टूकेश्वरी, लता, सुरेखा, संगीता, महेश्वरी, रुखमणि साहू,हेमलता साहू,केशरी देवान, सुमन, लता, यशोदा, प्रमिला, हुलसी चन्द्रकिरण, कुमारी,गीतांजली,शारदा, सावित्री, डोमिन, नूतन, चमेली, किरणलता, मालती, लता साहू गुंजा शहर तहसील अध्यक्ष रोहित साहू, मगरलोड अध्यक्ष तोषण साहू, नगरी पूर्व अध्यक्ष धनीराम, सहदेव, जिला उपाध्यक्ष तोरनलाल,पूर्व जिला संगठन सचिव ह्रदयराम, उपाध्यक्ष भरतराम, विजयगौतम, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, जिला सचिव लीलाराम, जिला कोषाध्यक्ष गणेशराम, शहर तहसील सचिव रामकुमार, जिला मीडिया प्रभारी डा.भूपेंद्र साहू, खरतुली परीक्षेत्र अध्यक्ष ललित चौधरी, झिरिया परिक्षेत्र अध्यक्ष डेरहुराम, केवल, पुनाराम, उमाकांत, कैलाश, योगेश, अरुण, रविप्रकाश, जिला स्वास्थ्य संयोजक डा.ललित साहू, हटकेशर परीक्षेत्र अध्यक्ष नीलमणि साहू, जालमपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष राजेंद्र, शशिकान्त, उपेंद्र, हंसराज साहू, ऋषि, राजकुमार, अशोक, गोपेश, योगेंद्र, गोरेलाल, श्यामसुंदर, खोवाराम, देवेंद्र, रामेश्वर,भीष्म, ललित , राजू, डुमेश के साथ बड़ी संख्या में समाजिक जन उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन केकती साहू और डॉ मंजूषा साहू ने किया।आभार प्रदर्शन चंद्रकला साहू ने किया।
एक टिप्पणी भेजें