मन की बात से ग्राम वासियों को जोड़ने के लिए जनप्रतिनिधियों ने कंडेल में किया जनसंपर्क

 



नहर सत्याग्रह के 107 वर्षीय साक्षात साक्षी रम्हीन बाई प्रजापति से मिलकर भाव विभोर हुए प्रीतेश गांधी


धमतरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को मन की बात को लाइव प्रसारण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के गृहग्राम कंडेल में प्रसारित किया जाना है जिसकी प्रारंभिक तैयारी के साथ ही साथ ग्राम वासियों को अधिक से अधिक उक्त कार्यक्रम के माध्यम से देश के प्रधान सेवक से सीधे जुड़ने के लिए प्रेरित करने हेतु  ग्राम के वरिष्ठ नागरिक  कामता मच्छेंद्र  सहित अन्य अनेक ग्रामवासियों से  डोर टू डोर जाकर आग्रह किया। इसी दरमियान प्रीतेश गांधी ने 107 वर्ष की रामीन बाई प्रजापति  से नहर सत्याग्रह के साक्षात देखने वाली से अंग्रेजों के अत्याचार की बारे में सुनकर भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है जो गांधी जी को छत्तीसगढ़ आगमन के लिए प्रेरित किया ऐसे आंदोलन के समय की मातृशक्ति का दर्शन प्राप्त होने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है साथ ही उन्होंने माताजी से कार्यक्रम में आने के लिए आग्रह पूर्वक निवेदन किया।साथ ही ग्रामवासियों से नहर सत्याग्रह के स्वतंत्रता आंदोलन में  इस दौरान  राजेन्द्र शर्मा  पूर्व सभापति एवं पार्षद, यतिश भूषण श्रीवास्तव, आनंद स्वरूप ,  रामाधार साहू जनपद सदस्य, कोमल साहू जी उप सरपंच ग्राम पं कण्डेल, हेमंत,बालाराम यादव, कामला मछेन्द्र, विजय मोटवानी ,  श्यामा साहू , सुशीला तिवारी ,  सरिता असाई, निलू डागा , मिथिलेश सिन्हा सहित अनेक ग्रामवासी  उपस्थित रहे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने