धमतरी के युवक की कांकेर में मिली लाश,हत्या की जताई आशंका

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी। रामपुर वार्ड निवासी युवक की लाश कांकेर से 8 किलोमीटर दूर माकड़ी रोड में मिली है। प्रथम दृष्टया इसमें हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

 बुधवार सुबह कांकेर पुलिस को सूचना मिली कि माकड़ी रोड में एक युवक की लाश पड़ी हुई है। पुलिस जब मौके पर पहुंची और जेब की तलाशी ली गई तो आधार कार्ड में श्रीकांत सोनी रामपुर वार्ड धमतरी लिखा हुआ मिला। जिसके आधार पर पुलिस ने रामपुर वार्ड निवासी उनके पिता राधेश्याम सोनी को सूचित किया और वे रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि युवक बेरोजगार था और वर्तमान में कोई काम नहीं करता था। सवाल यह है कि वह किस सिलसिले में कांकेर गया हुआ था और उसकी मौत कैसे हुई। प्रथम दृष्टया इसे हत्या माना जा रहा है।

 कांकेर थाना प्रभारी ने बताया कि कांकेर से 8 किलोमीटर दूर माकड़ी रोड में श्रीकांत सोनी की लाश मिली थी जिसके सर एवं जगह पर चोट के निशान है। इसे दूसरी जगह लाया गया है।परिजनों को सूचना दे दी गई है। बाकी की जांच की जा रही है।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने