प्रेम व भक्ति से जग का उद्धार किया बांके बिहारी ने : रंजना साहू



बोल बम सेवा समिति अधारी नवागांव वार्ड में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं भव्य दहीहंडी प्रतियोगिता में विधायक हुई शामिल


धमतरी।हनुमान मंदिर उमंग चौक आधारी नवागांव वार्ड धमतरी में बोल बम युवा संगठन समिति के तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं भव्य दहीहंडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू उपस्थित थी। कार्यक्रम में पारंपरिक खेल कूद होने के कारण वार्ड वासी इस महोत्सव में बड़े ही आनंदित होकर देर रात्रि तक कार्यक्रम में सहभागी बनें। 


इस अवसर पर विधायक ने विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए बांके बिहारी भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर कहा कि ज्ञान भक्ति वैराग्य यह हमारे जीवन के अंग हैं, भगवान श्री कृष्ण ने द्वापर युग में भक्ति की पराकाष्ठा को मानव समाज में प्रेम के रूप में स्थापित करते हुए प्रेम व भक्ति से जग का उद्धार के किए। जगत के पालनहार कृष्ण मुरारी भगवान श्री कृष्ण ने यादव कुल में जन्म लेकर अनेकानेक लीलाएं दिखाई, कंस का वध करते हुए मानव समाज के विपदाओं से मुक्ति दिलाई। विधायक ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की  बधाई देते हुए समस्त क्षेत्रवासियों के जीवन में वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि का संचार कि कामना किए। 

पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों जिसमें महिला कुर्सी दौड़ प्रथम में ढालबाई नवरंग, मटकी फोड़ प्रथम में ज्योति निषाद, रस्सा खिंच प्रथम में अस्वनी साहू, बच्चों का कुर्सी दौड में प्रथम प्रियंका साहू को विधायक के करकमलों से स्मृति चिह्न भेंट किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेशमा शेख, शरद साहू, डमन सिन्हा, चिंटू बघेल, शकील खान, गोविंद फुटान, अजय फुटान, अजय साहू, आकाश यादव, राहुल बोरकुटे, राजू नवरंग, जितेंद्र भारती, धनेश नवरंग, भोला यादव, बलराम विश्कर्मा, गगन दीदी, मिना साहू, संत्रमा सोनवानी, रत्ना साहू, कुसुम भारती, अस्वनी साहू सहित बड़ी संख्या वार्डवासी उपस्थित रहे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने