बोराई पुलिस ने अवैध गांजा परिवहन करते दो आरोपियों को धर दबोचा

 


धमतरी।ओडिशा से बोरई सिहावा  के रास्ते गांजा का परिवहन जारी है। ऐसे ही परिवहन करते दो लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है। जिनके पास से 25 किलो 300 ग्राम गांजा जप्त किया गया।

 एसपी प्रशांत ठाकुर के दिशा निर्देश पर अति.पुलिस अधीक्षक  मेघा टेभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. नगरी मयंक रणसिंह,डीएसपी. नक्सल आपरेशन आरके मिश्रा के नेतृत्व में 22 अगस्तको थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग अपनी टीम के साथ नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही कर रहे थे।तभी ओडिशा के तरफ से आते ब्लोरो वाहन क्रमांक UP 75 P-3459 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया।जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले।

पूछताछ में अपना नाम राजीव कुमार दोहरी पिता उदल सिंग उम्र 29 वर्ष साकिन मुडेना थाना बारघना जिला ईटावा उत्तर प्रदेश और मदसुदन तिवारी पिता शर्वेश तिवारी उम्र 35 वर्ष बकेवर थाना बकेवर जिला ईटावा उत्तर प्रदेश का होना बताये। वाहन की तलाशी लेने वाहन के डेसबोर्ड एवं बीच सीट के नीचे पयादान के नीचे चेंबर बनाकर मादक पदार्थ गांजा को बड़ी सफाई से पैककर25 किलो 300 ग्राम छिपाकर रखा गया था।गांजा के साथ बोलेरो वाहन को जप्त किया गया।आरोपियों के विरूद्ध धारा 20 ( ख ) नारकोटिक एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी युगलकिशोर नाग प्रआर सौरभ पटेल, शिवशंकर ठाकुर ,आरक्षक दीपक कुमार साहू, किशन सोनकर , प्रदीप देव, जितेन्द्र कोर्राम , टिकेश्वर मरकाम, हरिश कावड़े , प्रमोद गाहडे,कुबेर सिंह जुर्री सहा आर रामनाथ कुंजाम शामिल रहे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने