भूपेंद्र साहू
धमतरी। नेशनल हाईवे में छाती के पास बोलेरो क्र CG04 NK 6434 के चालक ने इको वाहन CG11 AR 7794 को ठोकर मार दी जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई, लगभग 7 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे में छाती के पास रात को बोलेरो ने इको को ठोकर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि 9 माह के बच्चे की मौत हो गई। लगभग 7 लोग घायल हो गए जिसमें से दो धमतरी और बाकी कुरूद अस्पताल भेजे गए हैं। सूत्रों के मुताबिक बोलेरो वाहन किसी बड़े अधिकारी की बताई जा रही है।
कुरूद थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य ने बताया कि बोलेरो की ठोकर से ईको सवार लोगों को चोट आई है जिसमें एक 9 माह के बच्चे की मौत हो गई है। घायलों को ज्यादा चोट नहीं आई है।आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें