गंगरेल डेम आने वाले पर्यटको के लिए यातायात व्यवस्था, वाहनों के पार्किंग हेतु चिन्हाकिंत किए स्थान

 


 धमतरी।पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार यातायात पुलिस ने छुट्टी को दिनों में गंगलेल डेम घुमने आने वाले पर्यटको लिए सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के लिए वाहनों के पार्किंग हेतू स्थान चिन्हित किया है ।

 पार्किंग 1.पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र गंगरेल 

पार्किंग - 2 ग्रीन एडवेंचर रिसार्ट

 पार्किंग -3 गंगरेल डेम जाने के गेट के पास 

पार्किंग -4 अगारमोती ट्रस्ट पार्किंग 

पार्किंग -5 अंगोरमोती मंदिर के प्रवेश द्वार के पास खाली जगह पर अपनी वाहनों को पार्किंग किया जा सकता है । 

जिस दिन पर्यटको की भीड़ अत्यधिक होगी उस मार्ग को वन - वे किया जावेंगे , पर्यटक गंगरेल डेम पहुचने के बाद वापस जाने के लिए मानव वन से - डांगीमाचा से डांगीमाचा चौक से दाहिने भटगांव होते हुए  गोकुलपुर चौक निकल कर आगे जायेंगे ।

 यातायात पुलिस ने कहा कि निर्धारित किये गये पार्किंग व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें ।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने