पुलिस अधीक्षक ने घड़ी चौक पहुंचकर किया यातायात व्यवस्था का निरीक्षण, पहुंचे थाना सिटी कोतवाली

 


 लंबित अपराध, मर्ग,शिकायत, लंबित संमंस वारंट का समय पर निराकरण के दिये निर्देश


धमतरी।धमतरी शाम को पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर ने मकई चौक पहुंचकर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। आस पास के व्यापारियों से भी चर्चा कर उनसे सुझाव भी लिया। जिसके बाद सीधे थाना कोतवाली  पहुंचकर  थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। 

थाना के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान लंबित अपराध,लंबित मर्ग ,लंबित शिकायत,लंबित चालान,लंबित संमस वारंट का निरीक्षण किये, संमंस वारंट रजिस्टर का अवलोकन कर पेंडेंसी पर पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल तामिली कराने के सख्त निर्देश दिए।

थाना सिटी कोतवाली परिसर का निरीक्षण कर वहां रखी सामग्रियों को देखा  एवं साफ सफाई रखने के निर्देश भी दिए। इस दौरान थाना में आने वाले फरियादी एवं शिकायत कर्ताओं से शालीनता  पूर्ण व्यवहार किये जाने एवं उनकी समस्याओं कायथोचित निराकरण के निर्देश दिये ।

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान निरीक्षक शेर सिंह बंदे एवं थाना प्रभारी अर्जुनी गगन वाजपेई, एवं थाना सिटी कोतवाली धमतरी के अधिकारी - कर्मचारी उपस्थित रहे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने