खरेंगा दोनर मार्ग के नवीनीकरण की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर पुनः मंत्री ताम्रध्वज साहू से मिली विधायक रंजना साहू

 



जनता अपने हक के लिए तरस गई है,राज्य सरकार उनके हक और हित की बहुप्रतीक्षित मांग शीघ्र पूर्ण करे: रंजना साहू


धमतरी.। क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित खरेंगा दोनर मार्ग के सड़क नवीनीकरण की मांग को लेकर मंत्री ताम्रध्वज साहू से पुनः  रंजना साहू मिली और शीघ्र नवीनीकरण करने की स्वीकृति देकर जनता को राहत देने की मांग की।एडीबी में शामिल होने के 3 वर्ष पश्चात भी इस मार्ग के सुदृढ़ीकरण में कोई पहल नहीं होने से विधायक रंजना साहू नाराज है।

ज्ञात हो कि विधायक द्वारा कई बार इस मांग को लेकर विधानसभा के प्रश्नोत्तरी एवं शून्यकाल में सरकार का ध्यानाकर्षण कराया गया है तो कई बार पत्र के माध्यम से भी उन्होंने इस सड़क के सुदृढ़ीकरण की मांग की है।विधायक ने कहा खरेंगा दोनर मार्ग की जो स्थिति है वो बेहद भयावह है,सड़क में बहुत गहरे गड्ढे हैं जहाँ जान जोखिम में डाल वहां के ग्रामीणजन आना जाना करते हैं,रेत खदान होने की वजह से भारी वाहनों का भारी संख्या में चलने से रोड की स्थिति और बदतर हो गई है।इस मार्ग में कई प्राथमिक स्कूल,हायर सेकंडरी स्कूल एवं हाई स्कूल हैं,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी है तो वहीं कई सोसाइटियां हैं,बार बार राज्य की सरकार से खरेंगा दोनर मार्ग की सुदृढ़ीकरण सहित चौड़ीकरण की मांग हमने की है,किन्तु कांग्रेस सरकार की उदासीनता का दंश आमजन को झेलना पड़ रहा है।एडीबी परियोजना में शामिल होने के बाद भी निर्माण की प्रक्रियाओं में एक कदम भी आगे ना होना जनहित की भावनाओं के साथ कुठाराघात किये जाने जैसा है।

 राज्य सरकार द्वारा जनता की इस बहुप्रतीक्षित मांग को अगर फिर दरकिनार किया गया तो ग्रामीणजनों के साथ भविष्य में बड़े आंदोलन की तैयारी हम करेंगे,और उनके हक की लड़ाई लड़ने हम प्रतिबद्धता से डटे रहेंगे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने