प्रधानमंत्री निःशुल्क डायलिसिस प्रोग्राम के तहत जिला चिकित्सालय में लगे डायलिसिस यूनिट का विधायक ने किया निरीक्षण

 



धमतरीवासियों को डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार: रंजना साहू


विधायक ने कांग्रेस पर सस्ती लोकप्रियता पाने केंद्रीय योजनाओं का श्रेय लेने के ओछे हथकंडे अपनाने का लगाया आरोप


धमतरी । जिला चिकित्सालय धमतरी में प्रधानमंत्री निःशुल्क डायलिसिस प्रोग्राम के तहत एन एच एम (नेशनल हेल्थ मिशन) द्वारा डायलिसिस यूनिट का इंस्टॉलेशन किया गया है,जिसका लाभ अब जल्दी जिले वासियों और आस पास के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा,जिसका निरीक्षण करने विधायक रंजना साहू जिला चिकित्सालय पहुंची। विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार करते हुए कहा देश में स्वास्थ्य शिक्षा सहित सभी बुनियादी सुविधाओं के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने क्रांतिकारी कार्य किए हैं।

 प्रधानमंत्री निःशुल्क डायलिसिस प्रोग्राम के तहत लगी इस डायलिसिस यूनिट से न सिर्फ धमतरी बल्कि आस पास के क्षेत्र के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा,पहले यह सुविधा नहीं होने से धमतरी के लोग रायपुर जाकर यह इलाज करवाते थे,अब उनको यह सुविधा अपने शहर में मिलेगी और वो भी निशुल्क।प्रधानमंत्री की नज़र सभी तबके सभी वर्ग पर है,इसका परिणाम है कि देश में कई मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं जिससे स्वास्थ्य सुविधा की ओर हमारा देश अधिक बढ़े वहीं देश भर के अस्पतालों को अपग्रेड कर प्रत्येक वर्ग को सही स्वास्थ्य सुविधा मिले इस ओर निरंतर कार्य हो रहे हैं,इस मांग को लेकर काफी समय से नगरवासियों द्वारा मांग की गई थी और पत्रकारों ने भी इस मांग को प्रमुखता से स्थान दिया था,वहीं कोरोना की वैश्विक महामारी के समय प्रधानमंत्री  द्वारा देश के सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था,जिसका लाभ भी धमतरी को मिला और हमारे जिला चिकित्सालय में भी ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हुई।


 कांग्रेस पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कांग्रेस सस्ती लोकप्रियता पाने केंद्रीय योजनाओं का श्रेय लेने के ओछे हथकंडे अपनाती है यह बेहद शर्म की बात है उनमें नैतिकता होती तो वे खुले मन से देश के प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का धमतरी वासियों को मिली सुविधा के लिए आभार करते किन्तु उन्हें ये सब से मतलब नहीं कांग्रेस को सिर्फ राजनीति करनी है और श्रेय लेने के लिए किसी भी स्तर तक भी जा सकते हैं,जबकि यह पूरी यूनिट प्रधानमंत्री निशुल्क डायलिसिस प्रोग्राम के तहत केंद्रीय नेशनल हेल्थ मिशन योजना के तहत लगा है,मैं धमतरीवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार करती हूँ जिन्होंने आमजन की तकलीफों को समझ उन्हें हर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की ओर सार्थक कार्य किया है।

उक्त अवसर पर सिविल सर्जन डॉ यू एल कौशिक,डॉ राकेश सोनी,अजय सिंग सहित विधायक के साथ जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू,भाजपा जिला स्वच्छता संयोजक शिवदत्त उपाध्याय, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने