गणेश विसर्जन को लेकर जन प्रतिनिधि,गणेशोत्सव समिति की हुई बैठक, सुरक्षा संबंधी दिए निर्देश

  


 धमतरी।पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार एएसपी मेघा टेम्भुरकर साहू की अध्यक्षता में  गणेश उत्सव समिति एवं श्री राम हिन्दु संगठन के सदस्यों की गणेश विसर्जन के संबंध में बैठक ली गई। बैठक में गणेश विसर्जन को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाया जाने कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सुझाव लिया गया। 


 दिशा निर्देश में सभी गणेश उत्सव समिति द्वारा एक ही दिन गणेश विसर्जन करने , डीजे धुमाल बजाने का अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व) से अनुमति प्राप्त करने कहा गया अन्यथा बिना अनुमति के डीजे धुमाल बजाने वाले समितियों पर कार्यवाही की जाएगी। डीजे के ध्वनि वातावरण का मानक समय - सीमा 10 DBA - 75 DBA से अधिक नही होना चाहिए, अधिक होने पर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी। गणेश विसर्जन पर जाने वाले लोग रोड के एक ही किनारे पर जाऐगें सभी गणेशोत्सव समिति विसर्जन के दौरान वांलेटियर्स नियुक्त करेगें , जिनके द्वारा विसर्जन में जाने वाले लोगों को रोड के किनारे करने व विपरीत दिशा से आ रही वाहनों को जाने का कार्य करेगें , किसी भी गणेश उत्सव समिति के सदस्यों के द्वारा हाथ में चाकु , डंडा तलवार लेकर नही चलेगे , किसी भी गणेश उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा शराब सेवन कर विसर्जन के लिए नहीं जाने , शराब सेवन कर विसर्जन के लिए जाने वाले लोगों को विसर्जन कुड के समीप नहीं जाने देनें , सभी गणेश उत्सव समिति के सदस्य एक अध्यक्ष 1 वालेंटियर्स नियुक्त करेगें जिनके द्वारा किसी भी विवाद की स्थिति में अपने समिति के लोगों को नियंत्रण करेगें , कोई भी गणेश उत्सव समिति रात्रि 10 बजे के बाद विसर्जन के लिए नही जायेगे , सभी छोटी बड़ी गणेश का विसर्जन हेतु रूद्री डेम में विसर्जन कुंड बनाया गया है , रूद्री डेम ही विसर्जन करेगें गंगरेल डेम नही जाएगें।समिति द्वारा बताए गये गणेश विसर्जन हेतु ले जाने मार्ग का किसी भी परिस्थिति में परिवर्तन नही करेगें , विसर्जन के दौरान संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तत्काल ड्यूटी में कार्यरत पुलिस अधिकारियों को सूचित करने एवं कंट्रोल रूम धमतरी के 94791-92299 में सूचना देने बताया गया । 

बैठक में उपस्थित सभी गणेश उत्सव के सदस्यों को गणेश समिति के जानकारी उपलब्ध कराने हेतु फार्म वितरण किया गया है । हिन्दु संगठन द्वारा आपातकालीन स्थिति हेतु गांधी मैदान में पुलिस नियंत्रण कक्ष बनाने सुझाव दिया गया। 


आज के बैठक में उप पुलिस अधीक्षक यातायात  मणीशंकर चन्द्रा , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  सारिका वैध , रक्षित निरीक्षक के देव राजू थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शेरसिंग बंदे सहित श्री राम हिन्दु संगठन,भीखु गणेश समिति , मॉ गणेश उत्सव समिति , बाल गणेश्वर समिति , बाल गणेश उत्सव समिति , रामपुर वार्ड महादेव समिति , हिन्दू समाज्य श्री बाल संघर्ष गणेश उत्सव समिति , बाल जागरण गणेश उत्सव समिति , बाल नवरंग सिंधी गणेश उत्सव समिति , सर्वोत्तम गणेश उत्सव समिति एवं श्री मंगल मूर्ति यूवा मंच के अध्यक्ष व सदस्य उपस्थित  थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने