महाविद्यालयों में सीटों की संख्या बढ़ाने एवं स्नातकोत्तर की कक्षाएं खोलने विभागीय मंत्री को विधायक ने लिखा पत्र

 



धमतरी।धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अग्रणी महाविद्यालय बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी में प्रतिवर्ष स्नाकोत्तर कक्षाओं में अध्यापन हेतु उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए हजारों की तादाद में छात्र छात्राओं के द्वारा फार्म भरे जाते हैं, किंतु सीटों की संख्या कम होने के कारण अनेक छात्र छात्राओं को प्रवेश नहीं  मिलने से निराश होकर  अमहाविद्यालयीन पद्धति से पढ़ाई करना पड़ता है या पढ़ाई अवरुद्ध हो जाती है, इस बात को संज्ञान में लेते हुए विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को पत्र के माध्यम से अवगत करते हुए बताएं है कि धमतरी जिले का अग्रणी महाविद्यालय बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नाकोत्तर की पढ़ाई के लिए रसायन शास्त्र एवं भौतिक शास्त्र विषय पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन की जाती है, किंतु भौतिक शास्त्र में 30 सीट एवं रसायन शास्त्र में 40 सीट होने के कारण यहां अध्ययन के इच्छुक छात्र-छात्राएं पढ़ाई से वंचित हो जाते हैं छात्र-छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए दोनों विषयों पर स्नाकोत्तर की कक्षाओं के लिए सीट की संख्या बढ़ाकर 50-50 करने की मांग विधायक ने की। 


साथ ही विधायक श्रीमती साहू ने धमतरी जिले का एकमात्र कन्या महाविद्यालय शासकीय नारायण मेघावाले कन्या महाविद्यालय में समाजशास्त्र, हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, रसायन शास्त्र, प्राणी शास्त्र, पादप जगत (बाॅटनी) में स्नातकोत्तर की कक्षाएं खोलने की मांग की है क्योंकि कन्या महाविद्यालय की छात्राएं स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए निरंतर महाविद्यालय में अन्य विषयों पर स्नातकोत्तर की कक्षाएं प्रारंभ करने की मांग करते आ रहे हैं एवं महाविद्यालय में संचालित एम. ए. राजनीति विज्ञान एवं पीजीडीसीए में 20-20 सीट की संख्या में वृद्धि करते हुए 40-40 सीट करने के लिए विधायक रंजना साहू ने विभागीय मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने