नाचा गम्मत कॉमिक छत्तीसगढ़ की लोक पारंपरिक संस्कृति का अनमोल उपहार : रंजना साहू

 


डोमा में नौ दिवसीय नाचा गम्मत कॉमिक रामधुनी सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधायक रंजना साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ


धमतरी।नवरात्रि का महापर्व सर्व मानव समाज के लिए अत्यंत गौरवशाली पर्व है, जो हमारी महान संस्कृति है मां दुर्गा के प्रति आस्था का यह पर्व शक्ति की अराधना कर भक्ति के साथ मां के आशीर्वाद को प्राप्त करने का उत्तम पर्व है, लेकिन सर्वप्रथम माता और पिता हमारे भगवान हैं, जिन्होंने हमें मानव समाज में संस्कारवान बनाते हुए हमारे जीवन का उत्तरोत्तर विकास कर सदैव हमें आगे बढ़ाने की प्रेरणा और आशीर्वाद दिया,उनका आशीर्वाद ही हमारा धन है,उक्त बातें विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने नौ दिवसीय नाचा गम्मत कॉमिक रामधुनी जस सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर सांस्कृतिक कला मंच डोमा में नवरात्रि पर्व पर शामिल होकर कही। 


सर्वप्रथम विधायक श्रीमती साहू ने आदिशक्ति मां भवानी की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र की सुख समृद्धि खुशहाली की कामना की।  कार्यक्रम में विधायक ने आगे कहा कि शक्ति की आराधना कर भक्तिमय अपने जीवन को सफल बनाएं। लोक पारंपरिक नाचा गम्मत में मंचस्त मंडलियों द्वारा अनेक शिक्षाप्रद गम्मत के माध्यम से हमें सही मार्ग दिखाते हुए, उन्हें अपने जीवन में उतारने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, नाचा गम्मत की प्रदर्शित शिक्षा को अपने जीवन में चिरितार्थ करना चाहिए। विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी  द्वारा कोरोना महामारी के समय फ्री वैक्सीन मे जनमानस को बुस्टर डोज लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू ने नवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए आयोजन समिति को बधाई दी। 

कार्यक्रम में सरपंच लक्ष्मीनारायण बंजारे, डॉ दयालाल साहू, धरम साहू, यशवंत बनपेला, बृजभान साहू परसराम साहू, पोखराज बनपेला, सुकलाल सोनवानी, कृपा राम निर्मलकर, मोहित कुमार साहू, डोमारसिंह साहू, संतराम साहू, देवेंद्र महमल्ला, टिकेश्वर महमल्ला, देवदत्त महमल्ला, मदन निर्मलकर, हेमलाल साहू, एच गौतम, टी आर यादव, तुलाराम साहू, लीलाराम साहू, माखन साहू, मनोहर यादव, नरेश कंवर, खेमदास मानिकपुरी, विनोद साहू सहित बड़ी संख्या में नाचा गम्मत कार्यक्रम देखने लोग उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने