महापौर ने शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर समुदायिक भवन का किया लोकार्पण

 


देवी की उपासना कर अपने जीवन को सुखमय बनाने का पर्व है नवरात्र:विजय देवांगन


धमतरी।नवरात्रि पर्व के शुभारंभ अवसर पर शीतला माता मंदिर प्रांगण में समुदायिक भवन(शीतला माता) का लोकार्पण मुख्य अथिति महापौर विजय देवांगन के साथ एमआईसी सदस्य कमलेश सोनकर,पार्षद दीपक सोनकर, ज्ञानिक रामटेके, लीलाराम वैद्य गंगाराम देशालहरा, के अतिथिय मे संपन्न हुआ।

 सर्व प्रथम महापौर विजय देवांगन ने शीतला मां शीतला बस्ती समिति बैगा पारा दानीटोला वार्ड द्वारा स्थापित मां दुर्गा पांडाल में ज्योत जला कर धमतरी की खुशहाली की कामना की।महापौर ने नव निर्मित समुदायिक भवन का लोकार्पण शीतला माता मंदिर मे पूजा अर्चना कर फीता काटकर किए। 


महापौर ने वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि माता  के कृपा की अनवरत वर्षा समस्त नगरवासियों में हो।माता के प्रति आस्था,सच्ची श्रद्धा भक्ति ही मां भगवती को प्रसन्न कर देती है।शक्ति की उपासना का नवरात्रि पर्व आज से प्रारंभ हो गया है और इस पावन अवसर पर शीतला माता मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित सामुदायिक भवन इसका प्रमाण है,निश्चित ही माता के प्रति आस्था रखने से सबका जीवन सफल हो होगा। महापौर ने समस्त नगरवासियों को नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं दी।

तत्पश्चात वार्ड वासियों द्वारा शीतला माता मंदिर के पास स्थित रंगमंच में टाइल्स लगवाने एवं गणेश ध्रुव घर से बेनी राम साहू घर तक नाली निर्माण की मांग रखी गई जिस पर महापौर ने वार्ड वासियों की मांग को प्राथमिकता देते हुए तत्काल दोनों कार्यों की घोषणा की।


इस अवसर पर रामसेवक साहू,कोमल साहू,अशोक मेश्राम, ललित ऊके, हेमंत रामटेके, निर्मला ध्रुव,गीता साहू,तोमन साहू,यशोदा साहू,गोदावरी साहू,मंदरिका देवांगन,कमला ध्रुव,लता गोदावरी, लक्ष्मी, सावित्री,अमृत दुलिया, धनसिर,पवन सुख, सुखिया, बुधिया,कुंती,बिशरी जुगा, कुमारी, गोमती,सुखबती राधेलाल,घनश्याम ध्रुव,गोवर्धन निषाद,टिकेश्वर निषाद,राजेश साहू,जयंत साहू,हेमंत साहू सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने