राजस्व मंत्री जयसिंग अग्रवाल से डुबान अंचल के ग्रामीणजनों की लंबित भूमि संबंधित समस्याओं को लेकर मिलीं विधायक रंजना साहू

 



पट्टा,ऋण पुस्तिका सहित डुबानवासियों को होने वाली समस्याओं का तत्काल निराकरण करे सरकार: रंजना साहू


धमतरी। डुबान अंचल के कुछ गांव आज भी शासन की कई योजनाओं से वंचित हैं तो कहीं सालों से कुछ ग्रामीणजन वर्ष 2007-2008 में आबंटित जमीनों के पट्टे और ऋण पुस्तिका के लिए राजस्व विभाग का चक्कर लगाकर परेशान हैं,परन्तु राजस्व विभाग का इस ओर कोई ध्यान ना होना उन्हें शासन की कई महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित कर रहा है। धमतरी विधायक रंजना साहू लगातार डुबान के दौरे कर रोड भवन जैसे कई विकास के कार्य कर रही हैं तो साथ में उनकी सालों पुरानी समस्याओं को लेकर संबंधित विभागों के मंत्रियों से भी मिलकर उनकी समस्याओं के निराकरण की मांग शासन प्रशासन से कर रही हैं।शुक्रवार को डुबान अंचल के ग्राम जोगिडीह के ग्रामीणों को पट्टा ऋण पुस्तिका सहित ग्राम चिखली, माटेगहन, अकलाडोंगरी,तिर्रा,कोलियारी बागोडार, कोड़ेगांव रैय्यत, कोडेंगांव बी, पण्डरीपानी, अरौद डु, पटौद, बरबांधा, मालगांव सहित अन्य गांवों की भी संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए राजस्व मंत्री जयसिंग अग्रवाल से मिलीं।


 विधायक श्रीमती साहू ने बताया कि उन्होंने मंत्री जयसिंग अग्रवाल से मिलकर डुबान वासियों को होने वाली विभिन्न समस्याओं के निराकरण का मांग पत्र सौंपते हुए उनसे इस दिशा में जल्दी कार्य कर ग्रामीणों को उनका हक देने की बात कही। ग्राम जोगिडीह के ग्रामीणजन के जमीन,खसरा नंबर,रकबा एवं नाम में त्रुटि सुधार का काम काफी सालों से लंबित है जिसके लिए कई बार राजस्व विभाग को इसके बारे में बताया गया है किंतु उनका इस ओर कोई ध्यान नहीं होने से ग्रामीणजन काफी परेशान हैं,ऋण पुस्तिका ना होने से कृषकों को शासन से मिलने वाली कई योजनाएं तथा कृषि ऋण से वंचित होना पड़ रहा है जबकि ये सब उनका अधिकार है,इन विषयों पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर विशेष राजस्व शिविर लगाकर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए इसका आग्रह राजस्व मंत्री से किया,राज्य सरकार इस ओर अपना ध्यान देकर ग्रामीणों को राहत देने की दिशा में कार्य करे।

विधायक से इस विषय में पूर्व में डुबान क्षेत्र के टिकेश साहू, व्यास नारायण, तोरण यादव, कोरेंद्र मंडावी, विशेष नेताम, कार्तिक राम, निरंजन मरकाम, छवि राम, चंद्रदेव ध्रुव, गोविंद, यशवंत कुमार , पोखन, किशुन, आत्माराम, निखिल यदु,लोकनाथ सिन्हा,परमानंद यादव,रघुनंदन यादव,रामस्वरूप ध्रुव,शैलेन्द्र दुग्गा,महेश साहू,अरविंद नेताम ने मिलकर इन विषयों से अवगत कराया था।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने