जलाराम बापा की जयंती पर श्री गुजराती समाज ने निकाली प्रभातफेरी

 


धमतरी।संत श्री जलाराम बापा की 223 वीं जयंती पर प्रातः 5:15 अलसुबह श्री गुजराती समाज धमतरी द्वारा श्री गुजराती समाज भवन से मठमंदिर चौक,  मकई चौक, सिहावा चौक होते हुए प्रभात फेरी भक्ति भाव व भजन कीर्तन के साथ निकाली गई इससे पूर्व श्री जलाराम बाबा मंदिर मठ मंदिर चौक में सभी समाज जन द्वारा एकत्रित होकर प्रातः 4:30 बजे आरती वंदन किया गया।


श्री जलाराम बापा जी को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के भक्ति भावना के साथ उनके रूप के रूप में धरती पर पूजा जाता है। प्रभात फेरी के पश्चात राष्ट्रीय गौशाला विंध्यवासिनी मंदिर में सभी समाज जन उपस्थित होकर गौ माता की सेवा को भारत की धर्म अध्यात्म संस्कृति का हिस्सा बताते हुए गौ माता की पूजा वंदना कर गौ माता को प्रसादी गुड एवं रोटी खिलाया गया। प्रभात फेरी में उपस्थित श्री गुजराती समाज धमतरी के अध्यक्ष अरविंद भाई दोषी, प्रीतेश गांधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ , लखूभाई भानुशाली, प्रकाश गांधी , उपाध्यक्ष तरुण भाई अंबानी, मुकेश रायचूरा, मुकेश गांधी , कीर्ति गांधी , पूर्व सभापति एवं पार्षद राजेंद्र शर्मा , विनोद गांधी , सुधीर गांधी , राकेश लोहाना, लालू पटेल , निशित पटेल , अरुण मिरानी , मफत भाई पटेल , केतन रायचूरा , सचिव दिलीप मेहता, राजेश रायचूरा, राजू राठौड , दिलीप गांधी , मितेश अम्बानी , भावेश अम्बानी , दिनेश अम्बानी , जसवंतीन बेन रायचूरा,मंजू बेन लोहाना, भूपेश अम्बानी , नितिन राठौड़ , कीर्ति शाह , जनक लोहाना, आशा गांधी , ममता गांधी , युक्ति गांधी , कल्पना आथा,नलिनी सोनी , साधना रायचुरा,तनूजा रायचुरा सहित श्री गुजराती समाज के पदाधिकारी , वरिष्ठ जन , सदस्य एवं श्री जलाराम मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित होकर शामिल हुए।


लघु व्यवसाय को नरेंद्र मोदी ने बनाया आत्मनिर्भर भारत का सशक्त स्तंभ-:प्रीतेश गांधी

   समाज जनों द्वारा निकाले गए प्रभात फेरी जब मकई चौक में पहुंची तो वहां 14 वर्षों से सुबह 4:00 बजे ठेला लगाकर आम जनमानस को सेवा भाव के रूप में व्यवसाय करते हुए अपना जीवन यापन करने वाले शशि साहू का सम्मान सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारियों द्वारा किया गया इस अवसर पर उन्हें चाय को हमेशा गर्म रखने के लिए थरमस सहित विभिन्न सामग्री देकर इस व्यवसाय को प्रोत्साहित करते हुए सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाय बेचने की परिभाषा ही बदल दी क्योंकि अपने जीवन के एक काल में इस कार्य को विश्राम करते हुए आज छोटे व्यवसाय को आत्मनिर्भर भारत का मजबूत स्तंभ बना दिया जिसके लिए भारत की अर्थव्यवस्था विश्व स्तर पर एक नए रूप में 2014 के पश्चात उभरी है।चाय बेचकर जीवन यापन करने वाली शशि साहू ने कहा कि 14 वर्ष पूर्व जब सुबह चाय बेचने निकलते थे तो कहीं ना कहीं हताशा होती थी लेकिन आज यह उनके लिए गर्व का विषय है क्योंकि देश का मुखिया भी कभी यही काम करके मां भारती की सेवा के लिए अपने को समर्पित किए हैं। पूर्व सभापति एवं पार्षद राजेंद्र शर्मा ने कहा कि हम सभी को चाहिए कि हम छोटे से छोटे व्यपारियो का सम्मान करें और उन्हें आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने