द्वादश ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने किया महाकाल लोक का शुभारंभ, भक्तों के दर्शनार्थ सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ ने रुद्रेश्वर मंदिर रुद्री में किया लाइव प्रसारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के धर्म, अध्यात्म तथा मान्यताओं को बना रहे हैं चिरस्थाई - प्रितेश गांधी


धमतरी। द्वादश ज्योतिर्लिंग में प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ जो हिंदुओं के आस्था व श्रद्धा का प्रमुख केंद्र बिंदु है. जिसे प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान काशी विश्वनाथ कारीडोर के वृहद स्वरूप में संवारकर देश को समर्पित किया। भारतीय संस्कृति के वाहक प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी अब करोडो भक्तो के आस्था का केंद्र उज्जैन में विराजमान कालो के महाकाल को सुसज्जित कर श्री महाकाल लोक का शुभारंभ किया। श्री महाकाल लोक की बनावट दिव्य, भव्य और अद्वितीय है। उज्जैन नगरी आस्था अध्यात्म की पावन नगरी है. जहां भगवान शंकर भक्तो के दुःख हरण करने व आशीर्वाद प्रदान करने महाकाल रूप में विराजमान है।


अपरिमेय उर्जा, अपराजेय जज्बे, सतत साधना के परिणाम से निर्मित श्री महाकाल लोक जो विलक्षण वैभव से सराबोर है जिसके शुभारंभ का साक्षी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के साथ-साथ पूरा विश्व बना यह ऐसा स्वर्णिम अवसर है जिसका साक्षी बनने का अवसर कई सदियों में एक बार मिलता है. इस दुर्लभ क्षण का साक्षी बनने के लिए सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा महानदी के पवित्र तट पर स्थित भगवान शंकर के रुद्रेश्वर मंदिर प्रांगण में लाइव प्रसारण की गई।

रुद्रेश्वर मंदिर प्रांगण में लाइव प्रसारण आयोजन के संयोजक सर्व गुजराती समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने बताया कि पूरा देश श्रद्धाभाव से बाबा महाकाल की भक्ति में डूबा हुआ है. श्री महाकाल लोक के गौरवशाली शुभारंभ अवसर से जुड़ना हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है। भारत सहित अन्य 40 देशों में शुभारंभ का सीधा प्रसारण किया गया है।प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशन में निर्मित श्री महाकाल लोक सनातन धर्म एवं संस्कृति को समृद्ध करेगा।श्री गाँधी ने आगे कहा प्राचीन काल से अनेक विदेशी आक्रांताओं के कारण एवं सत्ता दिशा के अनदेखी से हमारे पवित्र तीर्थ स्थल किसी न किसी रूप में उपेक्षित हुआ है, करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को करीब से समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा भारत के धर्म,अध्यात्म तथा सनातन कालीन परंपराओं को चिरस्थाई बनाने के लिए धार्मिक स्थानों का जो पुनरुद्धार किया जा रहा है।

इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के प्रति तथा धर्म और अध्यात्म को प्रगाढ़ता प्रदान करने के लिए किए गए कार्य के क्षेत्र में पर्याय बने। गुजराती समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी द्वारा किया जाने वाला निरंतर कार्य क्षेत्र की भगवान शंकर के प्रति आस्था और श्रद्धा को मजबूती प्रदान करते हुए घर-घर में पहुंचाने का वाहक बन जाता है ।

श्री महाकाल लोक का ऐतिहासिक और अभूतपूर्व नवनिर्माण हुआ है, जिसमें 900 मीटर लम्बा कारीडोर, 54 फिट ऊँचा पंचमुखी शिव स्तम्भ, नंदी द्वार, पिनाकी द्वार, दिव्य कलाकृतियाँ, एक थीम पार्क, एक हेरिटेज मॉल, कर्मकांड की वस्तुओं के लिए 128 दुकानें, मानसरोवर, रूद्र सागर का पुनरुत्थान, ई-ट्रांसपोर्ट सहित पार्किंग व उचित सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है।                

रुद्रेश्वर मंदिर प्रांगण लाइव प्रसारण में लखमशी भानुशाली, पार्षद राजेन्द्र शर्मा, प्रकाश गोलछा, महेन्द्र पंडित, विनोद जाधव, पार्षद श्यामा साहू, पार्षद सरिता हसाईं, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामादेवी साहू, जनपद सदस्य पिंकू साहू, गोपाल साहू , कुलेश सोनी , लक्ष्मण गौतम , अविनाश दुबे , प्रतीक सोनी , चिराग़ आथा , पूर्व जनपद सदस्य विजयलक्ष्मी पाण्डेय, सरपंच अनीता यादव, योगेश गांधी , बसंत त्रिवेदी, यतिश श्रीवास्तव , विजय ठाकुर , कमलेश गांधी , रितु साहू , रामायण साहू , गजेन्द्र साहू , लक्ष्मी नारायण साहू, मोहन भाई , दिलीप राज सोनी, अंकित दुबे , मनीष भाई , फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग रूद्री एल के साहू पूर्व भारतीय सैनिक  , पंकज साहू वेद प्रकाश सिन्हा चंद्रहाश साहू सोमेश कुमार संजय कुमेटी , प्रेम साहू , हर्ष अग्रवाल , आकाश सोनी , प्रकाश बरमेडा , दिलीप काचा , सुनील पंडिया , सुधीर फ़ौजदार , श्री जोशी , विजय मेशरानी, आकाश नेताम , मुन्ना , देवव्रत सिन्हा , मनीष साहू अजय साहू , छत्रपाल साहू , संजय साहू,  सहित क्षेत्रवासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने