यातायात नियमों को तोड़ने वाले 54 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही

 


 17800 रूपये वसुले गए परिसमन शुल्क

 धमतरी।पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक,यातायात प्रभारी के. देव राजू के द्वारा अपने टीम के साथ मिलकर शहर में दुर्घटनारहित निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाने लगातार प्रयास किया जा रहा है। 


इसी तारतम्य में मंगलवार को रत्नाबांधा चौक में रॉग साईड़ से वाहन चलाकर आने वाले वाहन चालकों को समझाईश देकर यातायात नियमों का उलघ्घंन करने वाले 54 वाहन चालको पर कार्यवाही कर मोटरयान अधिनियम के तहत 17800 रूपये परिसमन शुल्क वसूल किया गया।

 यातायात पुलिस आम नागरिको एंव वाहन चालको से अपील की है कि रॉग साईड़ से वाहन न चलाये रॉग साईड़ वाहन चलाने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है साथ ही यातायात अव्यवस्थित होने से आवागमन करने वाले लोगो को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी असुविधा / परेशानी से बचने यातायात नियमों का पालन करें यातायात पुलिस धमतरी का सहयोग करे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने