पुलिस अधीक्षक के त्वरित निर्देश पर धमतरी पुलिस साइबर सेल ने फ्राड हुए 91500 रुपये कराया वापस

 


सायबर फ्राड के लिए हेल्प लाईन नंबर 155260 एवं धमतरी सायबर पुलिस हेल्प लाईन नंबर.9171827127-पे  कर सकते है शिकायत

भूपेंद्र साहू

धमतरी।शिकायतकर्ता युवा व्यवसायी रानू डागा सदर बाजार धमतरी के गुगल पे एकाउंट में 190रुपये दिखा रहा था।
उस एकाउंट में पैसा डालने के बाद भी 190 रूपये बैलेंस दिखाने पर परेशान होकर गुगल पे पर कॉल करने के लिए गुगल से हेल्प लाईन नंबर लेके  बात किया तो कस्टमर केयर से भी फ्राड करने वाली महिला उनको पहले अपना मोबाइल को अपडेट करने बोली जिस पर अपडेट भी किया जिसके बाद उनको *एनीडेस्क एट* डाउनलोड करने बोली और जैसे ही एनीडेस्क एप डाउनलोड हुआ इनका मोबाइल हैक हो गया और 15 मिनट में पांच बार पहली बार 9999, दूसरी-50000,
तीसरी 30000,चौथी 10000,पांचवीं बार में 500   साइबर फ्राड करके निकाल लिए गए थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके खाते से इस तरीके से टोटल 91500 रूपये की निकासी हो गयी है।


जिसके संबंध में तत्काल व्यवसायी ने इसकी पूरी जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर को दी। जिस पर उन्हें तत्काल सायबर प्रभारी को शिकायत एवं उनका डिटेल्स दिया गया।साइबर सेल धमतरी उनि. नरेश बंजारे ने तत्काल आवश्यक कार्यवाही की तथा साइबर तकनीकों का उपयोग करते हुए शिकायतकर्ता की समस्त धनराशि संबंधित वॉलेट, इंटरमीडियरी के माध्यम से होल्ड करा दी गयी।
जिसके उपरान्त शेष कार्यवाही पूर्ण कर शिकायतकर्ता के बैंक खाते में  91500 रुपये वापस करा दिया गया।


 
शिकायतकर्ता रानू डागा ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर को पुष्प गुच्छ देकर आभार व्यक्त कर किया ।
पुलिस अधीक्षक ने हो रहे सायबर फ्राड को देखते हुए  आम जनता के सुविधा के लिए धमतरी सायबर टीम के हेल्प लाईन नंबर 9171827127 में त्वरित शिकायत करने कहा एवं भारत सरकार द्वारा भी सायबर फ्राड होने पर हेल्पलाइन नंबर-155260 पर तुरंत शिकायत कर सकते हैं।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने