अनियंत्रित मोटरसाइकल के पेड़ में टकराने से चालक की मौत,साथी घायल

 



भरदा मेन रोड मुक्ति धाम के पास की घटना 


पवन निषाद

मगरलोड। ग्राम भरदा के पास तेज रफ्तार बाईक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से बाईक चालक की मौत हो गई। साथी घायल हो गया। थाना से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को ग्राम भोथीडीह निवासी दुलेश्वर गौर पिता राकेश गौर उम्र 22 वर्ष और तामेश्वर पटेल पिता भारत पटेल उम्र 45 वर्ष बाईक क्रमांक सीजी 05 एजे 0961 से निजी काम से मगरलोड आये हुए थे। काम निपटाकर दोनों वापस घर जा रहे थे। बाईक दुलेश्वर चला रहा था। तकरीबन रात्रि 9.30 बजे भरदा मेन रोड सड़क किनारे बाइक अनियंत्रित होकर कौहा पेड़ से टकरा गई ।दुर्घटना में बाइक चालक दुलेश्वर गौर के सिर पर गंभीर चोट लगी थी। साथी तामेश्वर पटेल भी घायल हो गया। लहूलुहान घायलों को ग्रामीणों व पुलिस की सहायता से शासकीय वाहन से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड में भर्ती कराया गया। दुलेश्वर की सिर पर गंभीर चोट लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई। तामेश्वर का ईलाज जारी है। मामले में मर्ग कायम कर रविवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाए ।


तीन मोटरसाइकिल में भिड़ंत, एक घायल

रविवार को 12 बजे मेघा महानदी पुल में तीन मोटरसाइकिल आपस में टकराया गए।जिसमें।ग्राम मंदरौद निवासी रामकृष्ण निषाद पिता हीरामन निषाद उम्र 22 वर्ष  घायल हो गया। बाईक सवार घायल को शासकीय 108 वाहन से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड में लाया है। घायल रामकृष्णा निषाद को गंभीर आई है।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने