मेडिकल रिलीफ़ फंड की पंचम वार्षिक पत्रिका का हुआ विमोचन

 


मुकेश कश्यप

कुरुद।छतीसगढ प्रदेश सँयुक्त शिक्षक कल्याण संघ कुरूद  द्वारा संचालित मेडिकल रिलीफ़ फण्ड  की सत्र 2022 की पंचम वार्षिक पत्रिका का विमोचन व संघ का स्नेह सम्मेलन आज बीआरसीसी भवन कुरूद में रखा गया।जिसमें मुख्य अतिथि आशीष शर्मा  अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुरूद थे।अध्यक्षता मनीष साहू सभापति व पार्षद नगर पंचायत कुरूद ने की।इन्होंने इस फंड को नेक अच्छे जनहित का कार्य बताया और कहा कि सेवा का कार्य है इससे समाज को प्रेरणा मिलती हैं। फतेह मोहम्मद कोया बीईओ कुरूद बीआरसी राजेश पाण्डेय ,डॉ हेमराज देवांगन सिविल हॉस्पिटल कुरूद ,केके बैस ,केएन सिन्हा पूर्व बीआरसी कुरूद ,देवेन्द्र दादर प्राचार्य उमावि चर्रा ने शिक्षकों को सहतार्थ व परमार्थ कार्य के लिए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी और इसे और विस्तार करने की बात कही।


        इस अवसर छतीसगढ प्रदेश सँयुक्त शिक्षक संघ के अध्यक्ष हुमन चंद्राकर, मेडिकल रिलीफ फण्ड संचालक समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम निषाद, जिला उपाध्यक्ष मनोज देवांगन मनीष वर्मा महेन्द्र सोरी मिथलेश कंवर चैन साहू ईश्वर साहू द्वारिका प्रसाद चंद्राकर पारस कुमार यादव ललित कश्यप  सतीश साहू नरेश सिन्हा रोमन रात्रे चेतन साहू रामनारायण साहू गोविंद साहू खिलेश्वर साहू गोपी चंद्राकर उपाध्यक्ष घनश्याम प्रसाद वर्मा,पुरुषोत्तम सेन, भूषण सिन्हा, सी एस सी डिगेंद्र कंवर भावना द्विवेदी ,पारेश्वरी साहू ,मीरा चंद्राकर ,सतरूपा साहू ललिता साहू ,मथुरा नरेटी ,ममता ध्रुव आदि शिक्षक शामिल हुए।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने