गंगरेल के पास वनक्षेत्र में हो रहा था अवैध मुरूम खनन, डीएफओ ने दी दबिश,जप्त चैन माउंटेन होगा राजसात

  


धमतरी।वनक्षेत्रों में गश्त के दौरान वनमंडलाधिकारी मयंक पाण्डेय ने 17 दिसंबर की सुबह लगभग 8 बजे धमतरी परिक्षेत्र के अंतर्गत भिलाई नहर के पास वनकक्ष क्रमांक आर. एफ. 191 रूद्री बीट में चैन माउन्टेन मशीन के द्वारा किये जा रहे अवैध मुरूम खनन को मौके पर ही पकड़ा और वन परिक्षेत्र अधिकारी महादेव कन्नौजे को निर्देशित किया कि वनक्षेत्र में अवैध खनन कर रहे आरोपी चिंतामणी यादव पिता हीरासिंग यादव उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम रूद्री के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही करें ।

 परिक्षेत्र अधिकारी धमतरी द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) ज' धारा 52 एवं 53 का प्रयोग करते हुए आरोपी चिंतामणी / हीरासिंग के विरूद्ध वन अपराध दर्ज कर  चैन माउन्टेन मशीन को जप्त किया गया। उपवनमंडलाधिकारी एवं प्राधिकृत अधिकारी धमतरी को जप्त वाहन को राजसात करने की कार्यवाही हेतु प्रकरण प्रस्तुत किया गया । प्राधिकृत अधिकारी द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला धमतरी के कार्यालय में प्रस्तुत किया गया। इस पूरे प्रकरण की कार्यवाही में धमतरी रेंजर महादेव कन्नौजे, डिप्टी रेंजर  जितेन्द्र सोनी, राकेश तिवारी वनपाल, नितेश साहू, वनरक्षक रुद्री, अनिता राजपुत अध्यक्ष वन प्रबंधन समिति गंगरेल उपस्थित रहे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने