CSPDCL CSEB CG GOVT. लिखे हुए पिकअप वाहन में बिजली मिस्त्री ने की ट्रांसफार्मर सहित तांबा तार की चोरी,3 गिरफ्तार

 

 


धमतरी।22 दिसंबर को विनय कुमार ठाकुर कनिष्ठ यंत्री गोकुलपुर धमतरी ने थाना केरेगांव पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 दिसंबर की रात्रि करीब 11 बजे ग्राम भोथापारा मेन रोड में लगे सिंगल फेस पोल में लगे 10 केव्हीए का ट्रांसफार्मर किमती 45,000 रू को 207 पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 05 एजी 1984 जिसमें C.S.P.D.C.L. C. S.E.B. C. G. GOVT वाहन के सामने लिखा हुआ है। तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ट्रांसफार्मर को चोरी कर ले जाते समय पास में रहने वाला घनश्याम गोड़ निवासी ग्राम भोथापारा ने रात अपने घर से बाहर निकलकर ट्रांसफार्मर को निकालते समय देखकर इन लोगों को पूछने पर आरोपियों ने बताया कि हम लोग बिजली विभाग के कर्मचारी है ट्रांसफार्मर को निकालकर धमतरी ले जा रहे हैं।आरोपियों ने चोरी किये गये ट्रांसफार्मर को बिजली ऑफिस धमतरी न ले जाकर आरोपी आतेश मरकाम के ग्राम कोलियारी के किराये मकान में छिपाकर रखे थे। प्रार्थी विनय कुमार ठाकुर की रिपोर्ट पर थाना केरेगांव में धारा 379,34 भादवि एवं छग विधुत अधिनियम 2003 की धारा 139 के तहत् अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।


थाना प्रभारी द्वारा विवेचना के दौरान आरोपी वाहन चालक नरेन्द्र निषाद निवासी सोरम के कब्जे से एक 207 पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 05 एजी 1984 तथा आरोपी आतेश मरकाम निवासी कसपुर हाल ग्राम कोलियारी जो गोकुलपुर धमतरी बिजली ऑफिस में बिजली मिस्त्री का काम करता है, उसके कब्जे से विधुत ट्रांसफार्मर एवं आरोपी रूपेन्द्र कुमार मरकाम निवासी कसपुर थाना बोराई के कब्जे से ट्रांसफार्मर में लगे तांबा तार जप्त किया गया। आरोपियों आतेश मरकाम,रूपेश कुमार मरकाम और नरेन्द्र निषाद को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि.संतोष साहू, सउनि.संतोष कोमरा, प्रआर.वीरेन्द्र बैस,आर. हरिनारायण साहू,सहा.आर.रमेश शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने