राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 8 जनवरी से राजधानी रायपुर में,131 खिलाड़ियों के साथ जिले की टीम हुई रवाना

 


धमतरी। राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन राजधानी रायपुर में 8 से 10 जनवरी तक किया जाएगा। प्रभारी जिला खेल अधिकारी ने बताया कि रायपुर स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता के धमतरी जिले की टीम आज रवाना हुई। दल में 62 महिला और 69 पुरूष, कुल 131 प्रतिभागी शामिल हैं। 

ज्ञात हो कि गत 13 और 14 दिसम्बर को संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में धमतरी, रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार और गरियाबंद की टीम के बीच विभिन्न वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें धमतरी जिले ने सर्वाधिक 25 स्वर्ण पदक हासिल कर ओवर ऑल चैम्पियनशिप का हकदार रहा। इसी तरह रायपुर को 23, बलौदाबाजार को 14, महासमुंद को 10 और गरियाबंद को 12 स्वर्ण पदक हासिल हुआ। धमतरी जिले की उपलब्धि के लिए सभी जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन ने बधाई दी है, वहीं राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी गई।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने